---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple यूजर्स को सरकार की चेतावनी! जल्दी से अपडेट कर लें डिवाइस, वरना…

Apple Users Alert: क्या आप भी एप्पल के डिवाइस इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। सरकार की ओर से सभी एप्पल यूजर्स को अलर्ट किया गया है। साथ ही डिवाइस को अपडेट करने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं किन एप्पल डिवाइस को खतरा है और कैसे अपडेट किया जा सकता है?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 7, 2025 15:54
Apple Users CERT-In Alert
इन Apple Devices को खतरा!

Apple Users CERT-In Alert: एप्पल के प्रोडक्ट्स क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए। सरकार की ओर से एप्पल यूजर्स को अलर्ट किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था CERT-In ने उच्च स्तर की गंभीर चेतावनी जारी कर दी है। सभी से अपने डिवाइस को अपडेट करने के लिए भी कहा है। कई खतरनाक सुरक्षा कमजोरियों होने के कारण एप्पल के डिवाइस खतरे में हैं।

डेटा चोरी का खतरा

CERT-In द्वारा CIVN-2025-0071 रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें एप्पल के उन डिवाइस के बारे में बताया गया है जो सुरक्षा के मामले में कमजोर हैं। इन डिवाइस में कई खतरनाक सुरक्षा कमजोरियां पाई गई हैं। ऐसे में हैकर्स के लिए डिवाइस को हैक करना आसान हो सकता है और वो डिवाइस से जरूरी डेटा चुरा सकते हैं।

---विज्ञापन---
  1. आईफोन
  2. आईपैड
  3. मैकबुक
  4. एप्पल टीवी
  5. एप्पल विजन प्रो

एप्पल के इन सभी डिवाइस खतरे में हैं और हैकर्स द्वारा हैक किए जा सकते हैं। अगर अभी तक आपने डिवाइस को अपडेट नहीं किया है और पुराने इंस्टॉल सॉफ्टवेयर वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे तुरंत लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट कर लीजिए। वरना आपकी प्राइवेसी और डेटा दोनों खतरे में हो सकते हैं।

हैकर्स कैसे कर सकते हैं खामियों का इस्तेमाल

CERT-In के मुताबिक कई वर्जन में यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। डिवाइस में खामियां होने पर हैकर्स गलत तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स के डिवाइस से पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा चोरी कर सकते हैं। डिवाइस का एक्सेस लेकर अपने कंट्रोल में ले सकते हैं। डिवाइस को क्रैश या स्लो भी किया जा सकता है। इसके अलावा डिनायल-ऑफ-सर्विस (DoS) अटैक या फिर स्पूफिंग भी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Apple के डिवाइस को कैसे करें अपडेट?

डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए अपडेट करना जरूरी है। इसके लिए iPhone या iPad की सेटिंग में जाएं। यहां जनरल ऑप्शन में Software Update का ऑप्शन मिलेगा। वहां क्लिक करके आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में डिवाइस अपडेट कर सकेंगे। Mac यूजर्स को सिस्टम सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर General  और फिर Software Update पर क्लिक करें। वहीं, Apple TV को अपडेट करने के लिए Settings पर जाएं। इसके बाद System और फिर Software Updates पर क्लिक करके अपडेट कर लीजिए।

ये भी पढ़ें- Sony LinkBuds Fit भारत में लॉन्च; खरीदारी पर 5,990 रुपये का पोर्टेबल स्पीकर Free!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 07, 2025 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें