---विज्ञापन---

iPhone में आ रहा है एक और बड़ा अपडेट! इन यूजर्स को होगा डबल फायदा; जानें कैसे

Apple Roll Out iOS 18.1 Update: एप्पल जल्द ही अपने आईफोन्स के लिए नया अपडेट जारी करने जा रहा है, जो काफी बड़ा अपडेट होने वाला है। इस नए अपडेट के साथ फोन में AI फीचर्स और एक सबसे जबरदस्त फीचर आ रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 23, 2024 09:14
Share :
Apple Roll Out iOS 18.1 Update

Apple Roll Out iOS 18.1 Update: एप्पल ने हाल ही में iOS 18 का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया था जिसके बाद एक बार फिर कंपनी iOS 18.1 पेश करने वाली है जो आईफोन के अंदर पहली बार Apple Intelligence यानी AI की सुविधा लेकर आएगा। लेकिन iOS 18.1 के साथ आने वाला यह एकमात्र बड़ा अपडेट नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अगले हफ्ते AirPods Pro 2 के लिए हियरिंग एड का फीचर भी ला रहा है, जिसे हाल ही में FDA की एक्सेप्टेन्स मिली है।

इन यूजर्स को होगा फायदा

अपने फॉल लॉन्च इवेंट के दौरान, Apple ने हियरिंग एड, हियरिंग प्रोटेक्शन और हियरिंग टेस्टिंग कैपेबिलिटीज को दिखाया था, जो उन यूजर्स की मदद करेगा जिन्हें सुनने में परेशानी होती है। यह रियल टाइम में ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। कंपनी को इसके लिए FDA की मंजूरी मिल चुकी है, जिससे AirPods Pro 2, हियरिंग एड टेक्नोलॉजी को ऐड करने वाला पहला प्रोडक्ट बन गया है।

---विज्ञापन---

मिलेगा बिल्ट-इन हियरिंग टेस्ट

MacRumors के अनुसार, अब आईफोन यूजर्स हियरिंग हेल्थ जांच के लिए सीधे अपने iPhone से एक बिल्ट-इन हियरिंग टेस्ट के जरिए टेस्ट कर सकते हैं। यह टेस्ट कई टोन चलाएगा और यूजर्स को यह बताना होगा कि वे कब इन वॉवेल्स को सुन सकते हैं। एप्पल iOS 18.1 में एक नई हियरिंग प्रोटेक्शन सुविधा भी पेश करेगा, जो यूजर्स को तेज आवाज से बचाने के लिए डिजाइन की गई है।

Apple Intelligence

---विज्ञापन---

Apple Intelligence फीचर्स

iOS 18.1 में Apple Intelligence फीचर्स का पहला सेट भी पेश किया जाएगा। इनमें स्मार्ट टूल्स जैसे राइटिंग टूल्स, नोटिफिकेशन समरी, बेहतर Siri और ईमेल व मैसेज के स्मार्ट जवाब शामिल होंगे। Siri अब Apple प्रोडक्ट से जुड़े सवालों के जवाब दे पाएगी और टेक्स्ट और वॉयस इनपुट के बीच स्विच कर सकेगी। फोटो ऐप को एक नया क्लीन अप टूल मिलेगा, जिससे लाइब्रेरी को सिस्टेमेटिक करना और आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : iPhone की बोलती बंद करने आ रहे हैं ये 5 फोन, मिलेगा ‘सबसे तगड़ा’ प्रोसेसर

कैमरा कंट्रोल होगा अपग्रेड

इतना ही नहीं iOS 18.1 में कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन, थर्ड-पार्टी डेवलपर्स के लिए NFC चिप एक्सेस और बेहतर iPhone मिररिंग जैसी नई सुविधाएं होंगी। iPhone 16 यूजर्स के लिए कैमरा कंट्रोल अपग्रेड भी होगा, जिससे केवल कुछ टैप्स में फ्रंट और रियर कैमरों के बीच स्विच करना संभव हो जाएगा। Apple Intelligence के साथ कम्पेटिबल iPhones की लिस्ट भी पहले ही जारी हो चुकी है Apple Intelligence सिर्फ इन iPhone मॉडल्स के साथ ही आएगा

इन iPhone में मिलेगा Apple Intelligence का अपडेट

  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 23, 2024 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें