---विज्ञापन---

Apple ने दिवाली से पहले करोड़ों फैंस को दिया बड़ा तोहफा! AI फीचर्स और M4 Chip के साथ पेश किया iMac

Apple new iMac with M4 Launch Price and Features : आईफोन 16 सीरीज और नए iPad लॉन्च करने के बाद कंपनी ने दिवाली से पहले नए M4 Chip के साथ iMac लॉन्च किया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 29, 2024 07:15
Share :

Apple new iMac with M4 Launch Price and Features: दिवाली से पहले एप्पल ने करोड़ों फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, Apple ने M4 चिप के साथ अपडेटेड iMac को पेश किया है, साथ ही मैजिक माउस, मैजिक कीबोर्ड और मैजिक ट्रैकपैड जैसे नए एक्सेसरीज भी पेश किए हैं, जिनमें USB-C पोर्ट की सुविधा है। जैसा कि Apple के मार्केटिंग सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ग्रेग जोसवियाक ने हाल ही में कंफर्म किया था कि, यह “हफ्ता घोषणाओं से भरा होगा” और यह लेटेस्ट M4 चिप वाला पहला Mac भी है, जिसकी शुरुआत iPad Pro की लेटेस्ट जनरेशन के लॉन्च के साथ हुई है।

कितनी है नए iMac की कीमत?

8-कोर CPU, 8-कोर GPU और 16 GB RAM के साथ M4 चिप से लैस नए iMac के बेस वैरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 10-कोर CPU और 10-कोर GPU के साथ M4 चिप पर बेस्ड थोड़ा ज्यादा पावरफुल iMac की कीमत 1,54,900 रुपये है। दोनों मॉडलों को 32 जीबी तक रैम और 2 टीबी स्टोरेज के साथ और भी कस्टमाइज किया जा सकता है और आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और 8 नवंबर से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

---विज्ञापन---

Apple new iMac with M4

मिलेंगे ये AI फीचर्स  

Apple ने M4-पावर्ड iMac को “AI के लिए दुनिया का सबसे अच्छा ऑल-इन-वन” कहा है। नई चिप के अलावा, Apple के लेटेस्ट ऑल-इन-वन मैक में 12MP सेंटर स्टेज कैमरा और फास्ट डेटा ट्रांसफर और एक्स्ट्रा मॉनिटर सपोर्ट के लिए थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी भी शामिल है। यह क्यूपर्टिनो की पहली मशीनों में से एक है जो Apple इंटेलिजेंस के साथ आती है, जिसमें नए ChatGPT-पावर्ड सिरी और AI राइटिंग टूल जैसे फीचर्स हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : गैस गीजर या इलेक्ट्रिक कौन-सा है ज्यादा बेस्ट? खरीदने से पहले जरूर जान लें

Apple जल्द ही मौजूदा Mac के लिए भी एक सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करेगा, जो iMac, Mac mini, MacBook और Mac Pro में Apple इंटेलिजेंस पेश करेगा। नया iMac 7 कलर ऑप्शन Green, Yellow, Orange, Pink, Purple, Blue और Silver में उपलब्ध है। M1 iMac की तुलना में, लेटेस्ट M4 iMac 1.7x तक फास्ट है और 2.1x तक फास्ट गेमिंग परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

Apple new iMac with M4

पिछले मॉडल से होगा इतना फास्ट

इसके अलावा, बेस मॉडल में अब कम से कम 16 GB RAM है, जिसे 32 GB तक कॉन्फ़िगर किया जा सकता है और यह सबसे पॉपुलर Intel-Powered 24-इंच ऑल-इन-वन PC से 4.5x फास्ट है। 24-इंच की हाई-रिज़ॉल्यूशन स्क्रीन वाला लेटेस्ट iMac अब एक नए नैनो-टेक्सचर ग्लास ऑप्शन के साथ आता है, जो पहले महंगे Apple Studio डिस्प्ले तक सीमित था। नए iMac पर सभी चार USB-C पोर्ट थंडरबोल्ट 4 से लैस हैं, जबकि इसमें बाईं ओर 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है। नए iMac में कलर-मैचिंग मैजिक माउस, कीबोर्ड और ट्रैकपैड होगा, जो अब चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट के साथ आता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 29, 2024 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें