---विज्ञापन---

Apple का Logo कर सकता है काफी सारे काम, बिना स्क्रीन टच के यूज कर सकेंगे iPhone; जानें कैसे?

Use Back Tap on your iPhone: अपने आईफोन पर बैक टैप का इस्तेमाल करके आप बिना स्क्रीन को टच करे भी फोन चला सकते हैं, आइए जानते हैं कि कैसे एप्पल का आधा कटा सेब वाला Logo काम का है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 8, 2024 12:30
Share :
Apple Logo Secret Feature Use Back Tap on your iPhone
अपने iPhone पर बैक टैप का उपयोग करें

Apple Logo Secret Feature: प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एप्पल अपने अनोखे नाम के साथ-साथ लोगो (Apple logo) के लिए जानी जाती है। जब भी एप्पल या आईफोन का नाम लिया जाता है तब इसका लोगो यानी आधा कटा हुआ सेब सबसे पहले याद आता है। सोशल मीडिया में लोगों के बीच इस Logo को लेकर मजाक भी बना रहते है। किसी के लिए कटा हुआ सेब वाला फोन है तो किसी का कहना है कि सेब को आधा खाकर छोड़ दिया है। मगर आप जानते हैं कि ये आधा कटा हुआ सेब बड़े काम का है। इससे आप स्क्रीन को बिना टच किए आईफोन को चला सकेंगे, लेकिन कैसे? आइए जान लेते हैं।

न समझे आधे कटे सेब के Logo को बेकार

एप्पल के आधे कटे सेब के लोगो को बेकार समझने की आप बिल्कुल भी गलती न करें। इसकी मदद से आप कैमरा यूज कर सकते हैं। आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। फोन की फ्लैशलाइट, वॉइस, म्यूट, लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन, सीरी आदी का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्या है Apple Logo का काम

  1. आईफोन में सेटिंग ऐप को ओपन करें।
  2. यहां कई सारे ऑप्शन शो होंगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  3. Accessibility पर क्लिक करने पर कई ऑप्शन शो होंगे।
  4. यहां Physical and Moto में एक Touch का ऑप्शन दिखेगा।
  5. इस पर क्लिक करें और फिर Back Tap के ऑप्शन को चुनें।
  6. यहां दो ऑप्शन Double Tap और Triple Tap है।
  7. दोनों में आपको कई सारे ऑप्शन शो होंगे, जिन्हें आप चुन सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

उदाहरण के लिए आपने डबल टैप कैमरा ऑप्शन चुना तो पीछे स्क्रीन पर दो बार टैप करने पर कैमरा ओपन हो जाएगा। आप फोटो खींचने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, ट्रिपल टैप में आपने स्क्रीनशॉट को सिलेक्ट कर रखा है तो तीन बार टैप करने पर स्क्रीनशॉट आसानी से ले लिया जाएगा। इनमें कई ऑप्शन हैं आप इन्हें चुनकर बिना स्क्रीन टच किए यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- मोबाइल चार्जर को 5 मिनट में करें पहले जैसा सफेद, कमाल की है ये क्लीनिंग ट्रिक

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Nov 08, 2024 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें