---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple iPhone 16e Launch: सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च, यहां देखें फीचर्स और कीमत

Apple Event 2025 Live: एप्पल ने आज भारत में अपना सबसे सस्ता iPhone लॉन्च कर दिया है। चलिए जानें नए डिवाइस की कीमत और फीचर्स

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 19, 2025 23:14
Apple iPhone SE 4 Launch Event Live

Apple iPhone 16e Launch Price: Apple ने भारत में अपना लेटेस्ट iPhone मॉडल iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल स्टोर से iPhone SE को चुपचाप हटा दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी ने अपने किफायती लाइनअप को बंद कर दिया है। iPhone SE 4 को रिलीज करने के बजाय, Apple ने iPhone 16 सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया मॉडल लॉन्च किया है।

Apple iPhone 16e Launch Price in India

Storage
India Price (INR)
128GB 59,900
256GB 69,900
512GB 89,900

---विज्ञापन---

22:58 (IST) 19 Feb 2025
नहीं खरीद सकेंगे अब ये iPhones

Apple ने ऑफिशियल तौर पर iPhone SE 3, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को बंद कर दिया है। ये मॉडल अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे।

22:49 (IST) 19 Feb 2025
इमरजेंसी में मदद करेगा iPhone 16e के ये खास फीचर

iPhone 14 के साथ एप्पल ने एक क्रैश डिटेक्शन फीचर को पेश किया था, जो कार एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट करता है। यह एक खास सेफ्टी फीचर है, जो अब सस्ते iPhone 16e में भी देखने को मिल रहा है। यही नहीं डिवाइस में सैटेलाइट फीचर भी मिलता है।

22:34 (IST) 19 Feb 2025
iPhone 16e की भारत में कितनी है कीमत, यहां देखें

iPhone 16e की कीमत अमेरिका में 128GB बेस वैरिएंट के लिए $599 से शुरू होती है। जबकि भारत में iPhone 16e मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। बता दें कि पिछले साल भारत में iPhone 16 को 79,900 रुपये में पेश किया गया था। अब देखा जाए तो दोनों फोन्स के बीच कीमत में 20,000 रुपये का अंतर है। नए iPhone 16e के लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे, जबकि डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू होगी। iPhone 16e के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत आपको 69,900 रुपये होगी, जबकि 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है।

22:22 (IST) 19 Feb 2025
iPhone 16e के यहां देखें तगड़े फीचर्स

Apple ने iPhone 16 सीरीज के तहत नया iPhone 16e लॉन्च कर दिया है, जो उम्मीद के मुताबिक iPhone SE की जगह पेश किया गया है। 2022 में पेश किए गए पुराने iPhone SE का अपग्रेड एक बड़े 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें TrueDepth कैमरा सिस्टम फेस आईडी के लिए एक नॉच है, जो टच आईडी की जगह लेता है। जानें फोन कुछ खास फीचर्स...

22:12 (IST) 19 Feb 2025
Apple ने लॉन्च किया iPhone 16e

Apple ने भारत में अपना लेटेस्ट iPhone मॉडल iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल स्टोर से iPhone SE को चुपचाप हटा दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी ने अपने किफायती लाइनअप को बंद कर दिया है। iPhone SE 4 को रिलीज करने के बजाय, Apple ने iPhone 16 सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया मॉडल लॉन्च किया है।

20:59 (IST) 19 Feb 2025
बड़ा अपडेट! इस तरह लॉन्च हो सकता है Apple का सबसे सस्ता iPhone

पहले कहा जा रहा था कि एप्पल आज एक लॉन्च इवेंट के साथ सबसे सस्ता iPhone पेश कर सकता है लेकिन अब लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन के लिए कोई लॉन्च इवेंट नहीं होगा। कंपनी अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा कर सकती है। 

19:41 (IST) 19 Feb 2025
सबसे सस्ते iPhone में मिल सकते हैं ये 10 AI फीचर्स

लीक्स रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एप्पल पहली बार सबसे सस्ते iPhone में Apple Intelligence फीचर्स दे सकता है। अगर यह लीक्स सही साबित होते हैं तो फोन में ये 10 AI फीचर्स मिल सकते हैं।

  • Genmoji
  • Image Playground
  • Image Wand in the Apple Pencil tool palette
  • Clean Up in Photos
  • Natural language search in Photos
  • Notification summaries
  • Reduce Interruptions Focus
  • Intelligent Breakthrough & Silencing in Focus
  • Priority messages in Mail
  • Smart Reply in Mail and Messages
  • 18:52 (IST) 19 Feb 2025
    iPhone SE 4 में मिलेगी बड़ी बैटरी और बेहतर चार्जिंग स्पीड?

    बैटरी या चार्जिंग स्पीड के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें iPhone 14 के जैसा डिस्प्ले साइज है, इसलिए iPhone SE 4 में बैटरी यूनिट भी बड़ी हो सकती है। iPhone 14 में 3,279mAh की बैटरी है, जो 20w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसलिए नए डिवाइस में भी बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

    18:37 (IST) 19 Feb 2025
    Apple के सबसे सस्ते iPhone की कीमत लीक

    iPhone SE 4 को अमेरिका में $499 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जबकि भारत में इसकी कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है, यूके में £449, यूरोप में €529 और कनाडा में CAD 680 होने का अनुमान है। प्री-ऑर्डर 23 फरवरी, 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि अमेरिका, यूके, कनाडा और भारत सहित बड़े बाजारों में शिपमेंट 1 मार्च से शुरू हो सकता है।

    17:48 (IST) 19 Feb 2025
    इन 5 कलर वेरिएंट में आ सकता है iPhone 16E?

    लीक्स में कहा जा रहा है कि नया iPhone 16E पांच नए कलर वेरिएंट में आ सकता है। हाल ही में इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है।

    17:16 (IST) 19 Feb 2025
    सबसे सस्ते iPhone में होगा बड़ा कैमरा अपग्रेड

    लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 4 में इस बार बड़ा कैमरा अपग्रेड हो सकता है। डिवाइस 48 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा से लैस हो सकता है। बता दें कि इससे पहले के मॉडल में 12MP का कैमरा मिलता था।

    16:38 (IST) 19 Feb 2025
    लॉन्च से पहले लीक हुआ सबसे सस्ते iPhone का नाम

    एलीकॉम कंपनी ने गलती से अगले iPhone का नाम अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है और ऐसा लग रहा है कि यह ये 'iPhone 16E' हो सकता है। कंपनी के CEO टिम कुक ने भी अपनी पोस्ट में कुछ ऐसे ही हिंट दिए थे।

    15:57 (IST) 19 Feb 2025
    iPhone 16 और iPhone 15 से कैसे अलग है iPhone SE 4, देखें फीचर्स

    इस बार कहा जा रहा है कि iPhone SE 4 में A18 चिपसेट मिल सकता है जो एप्पल की लेटेस्ट 16 सीरीज में भी मिलता है। ये प्रोसेसर इस फोन को काफी ज्यादा पावरफुल बना देगा। चलिए जानें iPhone SE 4, iPhone 16 और iPhone 15 में क्या-क्या खास फीचर्स हैं।

    Photo Credit: Apple Club

    15:43 (IST) 19 Feb 2025
    iPhone SE 4 या iPhone 16E? नाम पर बना है सस्पेंस

    एप्पल आज अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसके नाम को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। हर इवेंट में कंपनी कुछ न कुछ खास पेश करती है। हालांकि आज के लॉन्‍च में सबसे ज्‍यादा चर्चा iPhone SE 4 की है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि डिवाइस का नाम iPhone 16E हो सकता है।

    HISTORY

    Edited By

    Sameer Saini

    First published on: Feb 19, 2025 03:23 PM

    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    संबंधित खबरें