Apple iOS 26.1 Update: Apple अपने अगले सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26.1 में ऐसा फीचर वापस ला रहा है, जो पुराने iPhone यूजर्स के लिए बेहद नॉस्टैल्जिक साबित होगा. कंपनी ने अपने क्लासिक Slide to Unlock जेस्चर को एक नए रूप में वापस लाने का फैसला किया है. इस बार यह फीचर अलार्म को बंद करने के लिए इस्तेमाल होगा, जिसका नाम रखा गया है Slide to Stop.
क्यों लाया गया ये नया बदलाव?
iOS 26.1 में अब यूजर्स को अलार्म बंद करने के लिए सिर्फ एक बटन दबाने की बजाय स्क्रीन पर एक बार स्लाइड करना होगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि गलती से अलार्म बंद न हो जाए. कई लोग सुबह नींद में गलत बटन दबा देते हैं और अलार्म बंद हो जाता है, जिससे वे देर तक सोते रह जाते हैं. नया स्लाइडिंग कंट्रोल इस समस्या को काफी हद तक खत्म कर देगा.
पुराने iPhone डिजाइन को मिला मॉर्डन टच
यह नया इंटरफेस पुराने iPhones के 2007 से 2016 तक इस्तेमाल किए गए “Slide to Unlock” फीचर से काफी मिलता-जुलता है. Apple ने इस डिजाइन को फिर से आधुनिक अंदाज में पेश किया है ताकि यूजर्स को पुरानी यादों के साथ एक बेहतर अनुभव मिल सके. यह कदम दिखाता है कि कंपनी अपने क्लासिक डिजाइन को भी नए जमाने के हिसाब से ढाल रही है.
इस हफ्ते आ रहा है अपडेट
Bloomberg के मार्क गुरमैन के मुताबिक, iOS 26.1 अपडेट इस हफ्ते के अंत तक सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. डेवलपर्स को इसका रिलीज कैंडिडेट वर्जन पहले ही मिल चुका है. इस अपडेट में परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी सुधार के अलावा एक छोटा विजुअल बदलाव भी है, जिसे Tinted Toggle for Liquid Glass कहा गया है.
क्या है नया Tinted टॉगल फीचर?
यह टॉगल इंटरफेस पर दिखने वाले ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट को थोड़ा कम करता है, जिससे टेक्स्ट और आइकॉन ज्यादा साफ और पढ़ने योग्य दिखते हैं. खासकर धूप या उजाले वाले माहौल में स्क्रीन विजिबिलिटी बेहतर रहती है. हालांकि, इससे डिस्प्ले की गहराई थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन पढ़ने का अनुभव बेहतर बन जाता है.
अगला बड़ा अपडेट क्या लाएगा Apple?
iOS 26.1 के बाद Apple iOS 26.2 पर काम शुरू करने वाला है, जिसका बीटा वर्जन अगले हफ्ते जारी हो सकता है. उम्मीद है कि यह अपडेट और भी बड़े फीचर्स लाएगा, जैसे Apple Wallet में US पासपोर्ट सपोर्ट और RCS मैसेजिंग के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन. इससे यूजर्स को मैसेजिंग और प्राइवेसी दोनों में बेहतर अनुभव मिलेगा.
साल के आखिर में मिलेगा बड़ा अपग्रेड
Apple आमतौर पर दिसंबर में अपने साल का अंतिम बड़ा अपडेट जारी करता है. माना जा रहा है कि iOS 26.2 इसी समय आएगा. तब तक यूजर्स iOS 26.1 के इस छोटे लेकिन यादगार बदलाव का मजा ले सकते हैं- जो न सिर्फ पुराने iPhones की याद दिलाएगा बल्कि अलार्म बंद करने का तरीका भी और बेहतर बना देगा.
ये भी पढ़ें- ChatGPT Go अब भारत में Free: जानें कैसे क्लेम करें 1 साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, पढ़ें पूरा प्रोसेस










