Apple iPhone 17 Pro Max: एपल iPhone 17 सीरिज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इस सीरिज का iPhone 17 Pro Max सबसे ताकतवर स्मार्टफोन है। इस फोन को टेस्ट करने का मौका मिला। इसमें 4 वेरिएंट (256GB, 512GB, 1TB और 2TB) मिलते हैं और हमें मिला इसका 512GB वेरिएंट जिसकी कीमत 1,69,900 रुपये है। इस बार डिजाइन में नयापन देखने को मिला है। यह बेहद प्रीमियम है। इसका कैमरा सेटअप बेहतर हुआ है और परफॉरमेंस के लिए इसमें A19 Pro चिपसेट दिया गया है। आइयें जानते हैं कैसा है नए iPhone 17 Pro Max की परफॉरमेंस? और क्या यह वाकई खरीदने लायक है? आइये जानते हैं।
डिजाइन और फील
iPhone 17 Pro Max के फोन का Aluminium unibody डिजाइन में है। यह तीन कलर में है जिसमें Silver, Cosmic Orange और Deep Blue कलर आपको देखने को मिलेंगे। तीनों ही कलर्स काफी पसंद भी किये जा रहे हैं। इस फोन का वजन 231 ग्राम है। इसके राईट साइड में पावर और कैमरा बटन मिलता है जबकि लेफ्ट साइड पर वॉल्यूम up/down और एक्शन बटन दिया है। इसके नीचे USB-C कनेक्टर, बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर दिया है। Apple ने इस बार यूनिबॉडी डिजाइन अपनाया है जिसमें बैक पर ‘फुल-विथ कैमरा प्लेटो’ दिया गया है, जिससे डिजाइन को नया रूप मिला है। ओवरआल, एपल ने iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में नयापन दिया है जो वाकई यूजर्स को बोर होने नहीं देगा।
डिस्प्ले
iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले (2868×1320)है। इसके साथ Always-On display फीचर भी मिलता है। इतना ही नहीं डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ प्रो मोशन टेक्नोलॉजी मिलती है। डिस्प्ले 460 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। डिस्प्ले ब्राइट है और इसमें कलर्स भी काफी अच्छे मिलते हैं। इस फोन में वीडियो देखना या गेम खेलने में काफी मजा आएगा। तेज धूप में भी डिस्प्ले को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है।
शानदार कैमरा एक्सपीरियंस
नए iPhone 17 Pro Max के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। ये पहली बार है जब किसी iPhone के पिछले हिस्से के तीनों कैमरों का रेजोल्यूशन एक जैसा 48-मेगापिक्सल है। फोन के फ्रंट में 18-मेगापिक्सल का कैमरा है यानी इस फोन में आपको बेहतर ग्रुप सेल्फी मिलेगी जिसके लिए डिवाइस AI की मदद से ऑटोमेटिक फ्रेम को बढ़ा भी सकता है। अब फ्रंट कैमरा से 4K HDR अल्ट्रा-स्टेबल वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही डिवाइस में व्लॉग करने वालों के लिए तो Dual Capture फीचर भी दिया गया है जो एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा से शूटिंग की सुविधा देता है।
इस फोन से फोटोग्राफी और वीडियो काफी बेहतर शूट किये जा सकते हैं। कैमरे से 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है। इतना ही नहीं सिनेमैटिक वीडियो भी 4K मोड में रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फोन से 4K वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो को सिर्फ कुछ क्लिक्स से ही शानदार स्लो मोशन शॉट्स बना सकते हैं। फोटोग्राफी के लिहाज से यह फ़ोन निराश होने का मौका नहीं देता। इसमें 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम की सुविधा दी गई है। और आपको काफी अच्छे शॉट्स मिलते हैं। लो लाइट में भी यह फोन निराश नहीं करता। इस फोन के साथ आप फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या अपना कोई प्रोजेक्ट शूट कर सकते हैं और यकीन मानिए आपको काफी जबरदस्त रिजल्ट मिलेंगे।
प्रोसेसर और परफॉरमेंस
नए iPhone 17 Pro Max में A19 Pro प्रोसेसर 6-कोर GPU के साथ आता है। यह भी MagSafe और Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। यह फोन सीधे Final Cut Camera और Blackmagic Camera जैसे प्रो-ग्रेड सॉफ्टवेयर के साथ भी कम्पैटिबल हैं। इससे शूटिंग के बाद एडिटिंग वर्कफ्लो और भी आसान और प्रोफेशनल लेवल का मिल जाता है। यानी अब एडिटिंग करना बेहद आसान रहने वाला है।
मल्टीटास्किंग के दौरान फोन न ही स्लो होता है और न हैंग होता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज पर एक दिन आराम से निकाल देती है। iPhone 17 Pro Max एक शानदार और पावरफुल स्मार्टफोन है जो परफॉरमेंस से लेकर कैमरे के मामले में अव्वल है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है।