---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 खरीदने की है प्लानिंग? EMI प्लान और कैशबैक ऑफर से ऐसे बचा सकते हैं 11,500 तक

iPhone 17 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 82,900 से शुरू है। तो आइए जानते हैं आपके कैसे पूरी बचत के साथ EMI की पूरी डिटेल।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 12, 2025 08:15
Iphone 17
News 24 GFX

iPhone 17: एप्पल ने हाल ही में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं। इन फोनों की सबसे खास बात यह है कि इनका बेस वेरिएंट 128GB से नहीं, बल्कि सीधे 256GB से शुरू होता है। फोन Black, Lavender, Mist Blue, Sage और White जैसे शानदार कलर ऑप्शन में मिलेगा। भारत में इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो रही है और सेल 19 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 17 सीरीज की कीमतें

EMI और कैशबैक ऑफर्स

अगर आप iPhone 17 को EMI पर लेना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं। एप्पल ने क्स्टमर्स के लिए 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया है, यानी इस दौरान कोई ब्याज नहीं लगेगा। इसके अलावा ICICI Bank कार्ड से खरीदने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। American Express और Axis Bank कार्ड होल्डर को भी EMI की सुविधा मिलेगी।

---विज्ञापन---

iPhone 17 Pro Max पर कितनी बचत होगी?

अगर आप iPhone 17 Pro Max (1,49,900) खरीदते हैं और ICICI Bank कार्ड से 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI चुनते हैं, तो आपकी कुल बचत 11,525 रुपये होगी। इसमें 6,525 नो-कॉस्ट EMI सेविंग और 5,000 कैशबैक शामिल है। इस तरह फोन की इफेक्टिव कीमत घटकर 1,44,899 रह जाएगी। EMI लगभग 24,150 पर मंथ होगी।

iPhone 17 Pro का EMI कैलकुलेशन

iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये है। नो-कॉस्ट EMI और ICICI Bank कैशबैक के साथ इसे सिर्फ 1,29,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें आपकी मासिक किस्त करीब 21,650 रुपये होगी। यानी ब्याज का लोड भी नहीं और 5,000 रुपये सीधी बचत भी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कल से होगी iPhone 17 की प्री-बुकिंग, मिनिमन अमाउंट पर होगा बुक, जानें कैसे? 

iPhone 17 पर EMI और कैशबैक

iPhone 17 का बेस मॉडल 82,900 रुपये का है। अगर आप ICICI Bank कार्ड से इसे खरीदते हैं, तो 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI लगभग 12,983 रुपये प्रति माह पड़ेगी। इससे फोन की इफेक्टिव कीमत घटकर 77,898 रुपये हो जाएगी। यानी सीधा 5,000 रुपये की बचत और ब्याज बिल्कुल नहीं लगेगा।

EMI पर iPhone कैसे खरीदें?

आप iPhone को सीधे Apple Store से, उनकी वेबसाइट से या फिर बैंक/फाइनेंसिंग पार्टनर के जरिए EMI पर खरीद सकते हैं। इसके लिए-

  • सबसे पहले मॉडल और स्टोरेज चुनें।
  • फिर EMI पार्टनर (Axis, ICICI, Amex) सेलेक्ट करें।
  • EMI की अवधि तय करें- 6 महीने (नो-कॉस्ट) या उससे ज्यादा (9-18 महीने पर 15.99% ब्याज)।
  • EMI कैलकुलेटर से अपनी मासिक किस्त का अंदाजा लगाएं।

अगर आप iPhone 17 लेने का प्लान बना रहे हैं तो EMI और कैशबैक ऑफर्स को जरूर चेक करें। सही बैंक कार्ड और EMI ऑप्शन से आप 5,000 रुपये से 11,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च, कीमत 82,900 से शुरू, जानें हर वेरिएंट का प्राइज, फीचर्स और कलर ऑप्शन

First published on: Sep 11, 2025 04:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.