Apple iPhone 16e अपनी कीमत और AI की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में है। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। इस एंट्री लेवल आईफोन में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है जो पहली बार एप्पल का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन क्या यह वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित हो? आइये जानते हैं…
डिजाइन
iPhone 16e का डिजाइन सिंपल है और यह राउंड कॉर्नर वाला फोन है। फोन का मैट फिनिश और स्लीक एल्युमीनियम फ्रेम फोन को प्रीमियम लुक देते हैं। वहीं फोन के बैक साइड में मैट फिनिश वाला ग्लास यूज हुआ है जो बेहतर नज़र आता है। टॉप लेफ्ट में सिंगल कैमरा मिलता है,जो एक राउंड फ्रेम से सेफ है और ठीक बगल में LED फ्लैश दिया गया है।
फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें एक्शन बटन दिया गया है जो फोन के लेफ्ट साइड में है और वॉल्यूम के साथ पावर बटन राइट में हैं। नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। पावर बटन दायीं तरफ दिया गया है। इस फोन का डिजाइन सॉलिड है और इसे इस्तेमाल करना आसान है। यह आपकी पॉकेट में भी आसानी से फिट हो जाता है।
डिस्प्ले
फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि सुपर रेटिना XDR और OLED है। डिस्प्ले पर सिरेमिक शील्ड इस्तेमाल हुई है,जो स्क्रीन को स्क्रैच से बचाती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इस फोन को धूप में भी आसानी से देख सकते हैं और आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। डिस्प्ले के साथ HDR और हैप्टिक टच भी मिलता है। डिस्प्ले के साथ नॉन डायनेमिक नॉच डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में फेस आईडी इसका खास फीचर है जो तेजी से काम करता है।
कैमरा
फोटो और वीडियो के iPhone 16e में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाईब्रिड फोकस पिक्सल और सुपर हाई रिज़ॉल्यूशन (24 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल) फोटो का सपोर्ट मिलता है। iPhone 16E के साथ कैमरे के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो कि iPhone 16 सीरीज के रेगुलर मॉडल के साथ हैं। कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ में ऑडियो जूम भी मिलता है।
सिनेमैटिक वीडियो को भी 4K में शूट किया जा सकेगा। इसके अलावा फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, आप वैसे दिखते हो वैसे ही नजर आओगे, यह अन्य फोन्स की तरह फेक फोटो क्लिक नहीं करता। आईफोन के कई पॉपुलर मोड जैसे- सिनेमैटिक मोड, एक्शन मोड और ऑप्टिकल जूम इस फोन में नहीं हैं।
परफॉरमेंस
iPhone 16e में A18 चिपसेट मिलता है। इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन है। फोन के साथ ios 18.3 मिलता है। इसके अलावा इसमें एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है और आप ई-सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गेम्स खेलने पर भी यह फोन स्लो नही होता। नया iPhone 16e, महंगे प्रीमियम महंगे स्मार्टफोन को भी कड़ी तक्कर देता है। iPhone 16e में iOS 18 दिया गया है। जब आप इस फोन को इस्तेमाल करेंगे तो आपको काफी मज़ा आने वाला है।
फोन की सेटिंग्स में जाकर आप एक्शन बटन को कई और कामों जैसे-फ्लैशलाइट ऑन करने, कैमरा ओपन करने और ट्रांसलेशन आदि के लिए यूज किया जा सकता है। इस फोन में 3,961mAh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में एक दिन आराम से निकाल देती है। यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह एक फ़ास्ट डिवाइस है और डेली यूज़ के लिए यह दमदार स्मार्टफोन है। यह स्मूथ रहता है। मल्टीटास्किंग में कोई रुकावट नहीं आती।
यह भी पढ़ें: गिरा दो या पानी में डूबा दो…Oppo के ये दो फोन हैं बेहद दमदार, बजट रेंज में कल मचाएंगे धमाल!