Apple iPhone 16e अपनी कीमत और AI की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में है। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। इस एंट्री लेवल आईफोन में एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है जो पहली बार एप्पल का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन क्या यह वाकई वैल्यू फॉर मनी साबित हो? आइये जानते हैं…
डिजाइन और डिस्प्ले
iPhone 16e का डिजाइन सिंपल है और यह राउंड कॉर्नर वाला फोन है। इस फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि सुपर रेटिना XDR और OLED है। इस पर सिरेमिक शील्ड का प्रोटेक्शन भी है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। इस फोन को धूप में भी आसानी से देख सकते हैं और आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। डिस्प्ले के साथ HDR और हैप्टिक टच भी मिलता है।
डिस्प्ले के साथ नॉन डायनेमिक नॉच डिस्प्ले मिलती है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इस फोन के बैक पैनल पर एक लेंस है और फ्लैश लाइट दी गई है। इसमें एक्शन बटन दिया गया है जो फोन के लेफ्ट साइड में है और वॉल्यूम के साथ पावर बटन राइट में हैं। नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है।
कैमरा
फोटो और वीडियो के iPhone 16e में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाईब्रिड फोकस पिक्सल और सुपर हाई रिज़ॉल्यूशन (24 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल) फोटो का सपोर्ट मिलता है। iPhone 16E के साथ कैमरे के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो कि iPhone 16 सीरीज के रेगुलर मॉडल के साथ हैं। कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ में ऑडियो जूम भी मिलता है। सिनेमैटिक वीडियो को भी 4K में शूट किया जा सकेगा। इसके अलावा फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
परफॉरमेंस
iPhone 16e में A18 चिपसेट मिलता है। इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन है। फोन के साथ ios 18.3 मिलता है। इसके अलावा इसमें एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ फेस आईडी मिलती है। फोन में डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है और आप ई-सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में 3,961mAh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में एक दिन आराम से निकाल देती है। यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
खूबियां
- डिजाइन
- डिस्प्ले
- परफॉरमेंस
कमियां
- सिंगल रियर कैमरा
- बैटरी पैक
- कीमत थोड़ी ज्यादा