iPhone 16 Series Price and First Sale Date: एप्पल आज यानी 9 सितंबर, सोमवार को ग्लोबल लेवल पर नई iPhone 16 सीरीज को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले ही iPhone 16 सीरीज का प्राइस ऑनलाइन लीक हो गया है। साथ ही फोन की सेल से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। हालांकि Apple ने अभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन iPhone 16 के लीक से इस बात का अंदाजा मिलता है कि लाइनअप का प्राइस कितना होगा।
iPhone 16 सीरीज की कीमत
लीक्स में iPhone 16 सीरीज की कीमत सामने आ गई है। Apple Hub के सौजन्य ने X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। लीक के अनुसार, iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 होगी, जो भारत में लगभग 67,100 रुपये है। बड़े डिस्प्ले वाले iPhone 16 Plus की कीमत $899 यानी लगभग 75,500 रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : AI के साथ आया फ्यूचर का फोन, खरीदने से पहले जानें कितना दमदार
इतनी होगी प्रो मॉडल्स की कीमत
ज्यादा प्रीमियम iPhone 16 Pro की कीमत 256GB वैरिएंट के लिए $1,099 यानी लगभग 92,300 रुपये होने की उम्मीद है। इस बीच, फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max की कीमत समान स्टोरेज क्षमता के लिए $1,199 यानी लगभग 1,00,700 रुपये से शुरू होने की बात कही जा रही है। रेगुलर और प्रो मॉडल दोनों में कई स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल सकती है, रेगुलर मॉडल 256GB और 512GB ऑप्शन में आएंगे हैं, जबकि प्रो वेरिएंट 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं।
भारत में iPhone 16 सीरीज की कीमत
हालांकि इन मॉडल्स की भारत में कीमत बहुत ज्यादा होगी, जैसा कि हर रिलीज के साथ होता है। याद दिला दें कि iPhone 15 Pro को भारत में 1,34,900 रुपये और Pro Max को 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। iPhone 15 की घोषणा 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 79,900 रुपये में की गई थी और प्लस मॉडल 89,900 रुपये में बिक्री के लिए गया था।
इस तारीख से खरीद सकेंगे iPhone 16
हालिया लीक्स रिपोर्ट में सामने आया है कि iPhone 16 सीरीज 20 सितंबर को Apple स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकती है। नई आईफोन 16 सीरीज के साथ कंपनी इवेंट में AirPods 4 और अपनी सबसे हालिया स्मार्टवॉच, Apple Watch Series 10 को भी पेश कर सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है कि ये प्रोडक्ट्स कब से उपलब्ध होंगे।