---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple iPad Air (2025) Review: शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ, कैसी है परफॉरमेंस? जानें

नया Apple iPad Air कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर स्टूडेंट के लिए यह अच्छा टैब साबित हो सकता है। यह 1TB तक के स्टोरेज में हैं। डिजाइन से लेकर प्रोसेसर के मामले में यह कितना दमदार है? आइये जानते हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 5, 2025 01:50

Apple का नया iPad Air (2025) M3 चिपसेट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे 11 इंच और 13 इंच में पेश किया गया है। यह स्लिम है और बेहद प्रीमियम नजर आता है। इतना ही नहीं इसमें फीचर्स काफी अच्छे मिल रहे हैं। कंटेंट क्रिएटर्स से लेकर स्टूडेंट के लिए यह अच्छा टैब साबित हो सकता है। यह 1TB तक के स्टोरेज में हैं। रिव्यू के लिए इसका 11 इंच वाला यूनिट हम लेकर आये हैं। डिजाइन से लेकर प्रोसेसर के मामले में यह कितना दमदार है? आइये जानते हैं….

कीमत और उपलब्धता

नया iPad Air के 11 इंच मॉडल की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। यह 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। iPad Air को इस टैब को आप ग्रे, ब्लू, पर्पल और स्टारलाइट कलर में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

iPad: कीमत और वेरिएंट

  • 128GB: ₹59900
  • 256GB: ₹69900
  • 512GB: ₹89900
  • 1TB: ₹109900

डिजाइन और डिस्प्ले

नए iPad Air  का डिजाइन सिंपल जरूर है लेकिन स्लिम और प्रीमियम भी है। इसके टॉप पर पावर बटन और स्पीकर मिलते हैं साथ नीचे भी स्पीकर्स और टाइप-सी पोर्ट दिया है इसके रियर में सिंगल कैमरा और ठीक नीचे स्पीकर दिया हैराईट राइड पर वॉल्यूम कीज़ मिलती हैं। नए iPad Air भी 11-इंच (2,360×1,640 पिक्सल) का लिक्विड रेटिना LCD डिस्प्ले दिया है। कलर्स काफी रिच और चटक हैं। ऐसे में प्रोजेक्ट बनाना, फोटो देखना, वीडियो गेम खेलने में आपको मज़ा आएगा।

---विज्ञापन---

कैमरा

नये iPad Air में फोटो और वीडियो के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर) दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा (f/2.0 अपर्चर) मिलता है।  कैमरा सेटअप बेसिक है, और आप बहुत शानदार फोटो और वीडियो की ना करें। दिन की रोशिनी में शॉट्स अच्छे मिल सकते हैं लेकिन खराब रोशिनी में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। डेली यूज़ के लिए iPad Air काफी अच्छे से काम करता है और निराश नहीं करता। पर्सनल और ऑफिशियल यूज़ के लिए यह बेस्ट प्रोडक्ट है। नये iPad Air से 4K वीडियो तक शूट कर सकते हैं।

परफॉरमेंस

नये iPad Air  में एक खास अपग्रेड एपल इंटेलिजेंस का है। इसकी वजह से बहुत कम समय में ज्यादा क्रिएटिव काम कर सकते हैं। नए आईपैड एयर को ChatGPT की ताकत भी दी गई है। इसमें Apps के बीच बिना स्विच किए ChatGPT को आईपैड एयर में इस्तेमाल कर पाएंगे। iPad Air में अपग्रेड M3 चिप दिया है। कंपनी का दावा है कि यह M1 चिप वाले पिछले iPad Air की तुलना में लगभग दोगुना तेज है। यह iPadOS 18 पर चलता है।

सही मायनों में यह वाकई फ़ास्ट है और काफी अच्छे से काम करता है। इसमें आप अपने प्रोजेक्ट बन सकते हैं, नोट्स क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं ऑफिस के लिए प्रेजेंटेशन भी बना सकते हैं।  कनेक्टिविटी के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 है, जबकि Wi-Fi + सेलुलर वर्जन GPS, 5G और 4G LTE को सपोर्ट करते हैं।

इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 दिया गया है, जबकि Wi-Fi + Cellular वेरिएंट में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट शामिल है। यह डिवाइस Wi-Fi पर 10 घंटे और Wi-Fi + Cellular पर 9 घंटे तक वीडियो देखने की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह एपल पेंसिल प्रो और मैजिक की-बोर्ड को सपोर्ट करता है। बॉक्स में  iPad Air, USB C-चार्जर केबल और 20W USB C पावर एडाप्टर मिलता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16e: एप्पल का सबसे किफायती स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जानें कितना है दम

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 20, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें