---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPad 11th Gen और iPad Air M3 की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

iPad Air M3 Price In India: अगर आप नया iPad खरीदने की सोच रहे हैं तो खुश हो जाइए। Apple ने भारत में iPad 11th Gen और iPad Air M3 की बिक्री शुरू कर दी है। नए iPads दमदार फीचर्स, शानदार डिजाइन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और खासियतें।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 12, 2025 12:18
Apple iPad 11th Gen and iPad Air M3
Apple iPad 11th Gen and iPad Air M3

iPad Air M3 Price In India: अगर आप नया iPad खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Apple ने भारत में अपने नए iPad 11th Gen और iPad Air M3 को लॉन्च कर दिया है, जो अब खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ये iPads दमदार फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और नई टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। खास बात यह है कि iPad Air M3 में Apple का पावरफुल M3 चिप दिया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा तेज और स्मार्ट हो गया है। वहीं iPad 11th Gen अपने शानदार डिजाइन और नए कलर ऑप्शंस के साथ यूजर्स को आकर्षित कर रहा है।

iPad 11th Gen और iPad Air M3 की भारत में बिक्री शुरू

Apple ने हाल ही में अपने नए iPads को भारत और वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था। अब ये iPads भारतीय ग्राहकों के लिए खरीदारी के लिए उपलब्ध हो गए हैं। नए iPads में iPad 11th Gen और iPad Air M3 शामिल हैं। ये दोनों मॉडल Wi-Fi और सेलुलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। साथ ही इनके लिए अलग से एक्सेसरीज भी पेश की गई हैं, जिनमें नया मैजिक कीबोर्ड और मैजिक कीबोर्ड फोलियो शामिल है। ये डिवाइस Apple स्टोर्स, अधिकृत रीसेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदे जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

iPad 11th Gen और iPad Air M3 की भारत में कीमत

भारत में iPad Air M3 की शुरुआती कीमत ₹59,900 है, जबकि iPad 11th Gen ₹34,900 से शुरू होता है। iPad Air M3 ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में आता है, जबकि iPad 11th Gen ब्लू, पिंक, येलो और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इनकी कीमत स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग है। iPad Air M3 के 128GB वाई-फाई मॉडल की कीमत ₹59,900 और 1TB वाई-फाई मॉडल की कीमत ₹1,09,900 है। वहीं iPad 11th Gen के 128GB वाई-फाई मॉडल की कीमत ₹34,900 और 512GB वाई-फाई मॉडल की कीमत ₹64,900 रखी गई है।

नए iPad के एक्सेसरीज की कीमत

Apple ने इन iPads के साथ नए एक्सेसरीज भी लॉन्च किए हैं। iPad Air के लिए नया मैजिक कीबोर्ड ₹26,900 में उपलब्ध है, जबकि iPad 11th Gen के लिए इसकी कीमत ₹29,900 है। इसके अलावा iPad 11th Gen के लिए मैजिक कीबोर्ड फोलियो भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत ₹24,900 है। ये सभी एक्सेसरीज iPad को लैपटॉप जैसा अनुभव देने के लिए डिजाइन की गई हैं।

iPad Air M3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iPad Air M3 दो साइज में आता है – 11 इंच और 13 इंच। इसका डिस्प्ले बहुत अच्छा है, जिसमें 500 निट्स और 600 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसमें नया Apple M3 चिपसेट दिया गया है, जिससे यह पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP का वाइड-एंगल कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा (सेंटर स्टेज फीचर के साथ) मिलता है। यह iPadOS 18 पर चलता है और Apple Intelligence सपोर्ट करता है। बैटरी लाइफ भी अच्छी है Wi-Fi पर यह 10 घंटे तक चल सकता है। इसमें Touch ID, Wi-Fi 6E, eSIM सपोर्ट और स्टीरियो स्पीकर जैसी शानदार सुविधाएं दी गई हैं।

iPad 11th Gen के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iPad 11th Gen में 11-इंच का Liquid Retina Display दिया गया है, जिसमें 500 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Apple A16 चिपसेट मौजूद है, जिससे यह बेहतर परफॉर्मेंस देता है। कैमरा सेटअप में 12MP का वाइड-एंगल रियर कैमरा और 12MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा मिलता है। यह भी iPadOS 18 पर चलता है। बैटरी Wi-Fi पर 10 घंटे तक चलती है। इसमें Touch ID, Wi-Fi 6, 5G सपोर्ट और लैंडस्केप स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। Apple के ये नए iPads स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए शानदार ऑप्शन हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 12, 2025 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें