---विज्ञापन---

गैजेट्स

iOS 26.1 अपडेट जारी: iPhone यूजर्स को मिले नए फीचर्स और शानदार कस्टमाइजेशन, जानकर रहे जाएंगे हैरान

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए नया iOS 26.1 अपडेट जारी किया है, जिसमें Liquid Glass नाम का नया विज़ुअल फीचर, बेहतर Live Translation जैसे और भी कई अपडेट शामिल है. यह अपडेट भारत समेत दुनिया भर में जारी हो चुका है और सभी योग्य iPhones पर उपलब्ध है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 4, 2025 12:29
iOS 26.1
Apple iOS 26.1 अपडेट जारी. (Photo- News24 GFX)

Apple iOS 26.1 Update: Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नया iOS 26.1 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. यह अपडेट दुनिया भर में धीरे-धीरे सभी एलिजिबल iPhone मॉडलों पर पहुंच रहा है और अब भारत में भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस बार Apple ने सिस्टम में कई दिलचस्प बदलाव किए हैं, जिनमें नया Liquid Glass सेटिंग, बेहतर Live Translation सपोर्ट, और कई छोटे लेकिन असरदार सुधार शामिल हैं.

Liquid Glass

iOS 26.1 का सबसे खास फीचर है नया Liquid Glass सेटिंग. यह फीचर iPhone की स्क्रीन पर दिखने वाले सिस्टम एलिमेंट्स की पारदर्शिता को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है. अब यूजर्स चाहें तो अपने इंटरफेस को पहले की तरह साफ़ रख सकते हैं या फिर थोड़ा टिंटेड मोड चुन सकते हैं, जिससे टेक्स्ट और नोटिफिकेशन पढ़ना और आसान हो जाएगा. Apple का कहना है कि इससे पढ़ने में स्पष्टता और दृश्य आराम दोनों बढ़ेंगे.

---विज्ञापन---

Lock Screen Swipe- गलती से नहीं खुलेगा कैमरा

अब यूजर्स के पास यह कंट्रोल होगा कि वे लॉक स्क्रीन से कैमरा ओपन करना चाहते हैं या नहीं. नई सेटिंग Settings > Camera > Lock Screen Swipe to Open Camera में दी गई है, जिससे गलती से कैमरा खुलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

इमेज सोर्स-x

Live Translation- अब और ज्यादा लैंग्वैज में होंगी बातें

Apple ने अपनी Apple Intelligence क्षमताओं को और बेहतर बनाते हुए Live Translation फीचर में नई भाषाएँ जोड़ी हैं. अब यह फीचर Chinese (Simplified और Traditional), Italian, Japanese, और Korean भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा. इसका फायदा खासतौर पर AirPods यूजर्स को मिलेगा, जो रीयल-टाइम ट्रांसलेशन का इस्तेमाल करते हैं.

---विज्ञापन---

Apple Music- अब Swipe से करें कंट्रोल

Apple Music में अब MiniPlayer पर Swipe Gesture दिया गया है, जिससे यूजर्स आसानी से अगला या पिछला गाना बदल सकते हैं. इसके अलावा Apple Music AutoMix फीचर अब AirPlay के जरिए भी काम करेगा, जिससे लगातार गाने सुनने का अनुभव और स्मूद हो जाएगा.

Local Capture- ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए नए टूल्स

जो लोग iPhone से ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं, उनके लिए Apple ने खास सुधार किए हैं. अब USB माइक्रोफोन से रिकॉर्डिंग के दौरान gain level को मैन्युअली कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही, Settings में नया Local Capture सेक्शन जोड़ा गया है, जिससे यूजर तय कर सकते हैं कि रिकॉर्ड की गई फाइलें कहां सेव हों.

बाकी अपडेट्स- फिटनेस, अलार्म और FaceTime में सुधार

iOS 26.1 में कई और छोटे बदलाव किए गए हैं. अब यूजर्स Fitness ऐप में मैन्युअली वर्कआउट लॉग कर सकते हैं. FaceTime की ऑडियो क्वालिटी अब कम नेटवर्क स्पीड पर भी बेहतर रहेगी. इसके अलावा, Apple TV ऐप का नया लोगो और ऐनिमेशन पेश किया गया है. अलार्म और टाइमर को बंद करने के लिए अब नया Slide to Stop जेस्चर भी जोड़ा गया है.

किन iPhones को मिलेगा iOS 26.1 अपडेट

यह अपडेट iPhone 11 सीरीज से लेकर iPhone 17 सीरीज तक के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, iPhone SE (2nd Generation) और उसके बाद के वर्जन वाले यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

iPhone में iOS 26.1 कैसे इंस्टॉल करें

  • Settings खोलें.
  • General सेक्शन में जाकर Software Update पर टैप करें.
  • अगर अपडेट उपलब्ध है, तो Download and Install का विकल्प दिखेगा.
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद, आप चाहें तो तुरंत इंस्टॉल कर सकते हैं या “Install Later” चुन सकते हैं.
  • इंस्टॉल करने के लिए पासकोड डालें और अपडेट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

iOS 26.1 अपडेट ने Apple के यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बना दिया है. ट्रांसपेरेंट इंटरफेस से लेकर नए जेस्चर और बेहतर ऑडियो सपोर्ट तक, हर फीचर यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. अगर आपने अभी तक यह अपडेट नहीं किया है, तो जरूर डाउनलोड करें और iPhone का और ज्यादा स्मार्ट अनुभव लें.

ये भी पढ़ें- ChatGPT Go अब भारत में Free: जानें कैसे क्लेम करें 1 साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, पढ़ें पूरा प्रोसेस

First published on: Nov 04, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.