---विज्ञापन---

लाखों iPhone यूजर्स के Apple ला रहा iOS 18.3 अपडेट, जानें क्या कुछ मिलेगा नया  

iOS 18.3 Update: लाखों iPhone यूजर्स के Apple जल्द ही iOS 18.3 का अपडेट ला रहा है। इस अपडेट के साथ कंपनी नए Apple Intelligence फीचर्स ला रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 22, 2025 15:15
Share :
iOS 18.3 Update

iOS 18.3 Update: एप्पल जल्द ही अपने लाखों यूजर्स के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी करने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया है कि iOS 18 के आने वाले अपडेट के साथ, AI फीचर्स अपने आप चालू हो जाएंगे। iOS 18.3, iPadOS 18.3 और macOS 15.3 के साथ यूजर्स को Apple Intelligence फीचर्स को मैन्युअल ऑन करने की जरूरत नहीं होगी, यह एक डिफॉल्ट कॉन्फ़िगरेशन होगा।

ऑफिशियल डेवलपर ब्लॉग के मुताबिक Apple Intelligence उन यूजर्स के लिए ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा जो macOS 15.3 में अपग्रेड कर रहे हैं या लेटेस्ट Mac पर ऑनबोर्डिंग कर रहे हैं। हालांकि पहले Apple Intelligence को ऑन करने के लिए, यूजर्स को Apple Intelligence & Siri सेटिंग पैन पर नेविगेट करना पड़ता था और Apple Intelligence टॉगल को ऑन करना पड़ता था लेकिन नए अपडेट के बाद आपको ऐसा नहीं करना होगा।

---विज्ञापन---

iOS 18.3 रिलीज की डेट  

रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple इस महीने के अंत में iOS 18.3 का एक स्टेबल वर्जन जारी करेगा। खबर है कि iOS 18.3 को 27 या 28 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। iOS 18.3 के बाद कंपनी अगला अपडेट, iOS 18.4, अप्रैल में जारी करेगी। हालांकि iOS 18.4 एक बड़ा अपडेट होने की उम्मीद है।

Image

---विज्ञापन---

iOS 18.3, iPadOS 18.3 और macOS 15.3 का अपडेट किसे मिलेगा?

iOS 18.3, iPadOS 18.3 और macOS 15.3 का अपडेट iPhone 15 Pro मॉडल, iPhone 16 सीरीज, iPad Pro, iPad Air, iPad Mini, MacBook Air (M1 और बाद के मॉडल), MacBook Pro, iMac, Mac mini, Mac Studio और Mac Pro में ये अपडेट आएगा। आने वाला अपडेट कई नए फीचर्स लेकर आएगा।

ये भी पढ़ें : iPhone 17 और iPhone SE 4 का डिजाइन लीक! आधी कीमत पर सबसे महंगे iPhone वाला फील

नए अपडेट में क्या कुछ मिलेगा नया

लेटेस्ट अपडेट iPhone 16 मॉडल के लिए नए विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर्स पेश कर सकता है, सभी Apple इंटेलिजेंस-सपोर्टेड डिवाइस पर नोटिफिकेशन समरी का फीचर भी मिलेगा और Siri और Apple Music में कई बग्स को फिक्स किया जाएगा। iPhone 16 मॉडल के लिए कैमरा कंट्रोल के साथ विज़ुअल इंटेलिजेंस में एक नया फीचर मिलेगा। यह फीचर यूजर्स को पोस्टर या फ्लायर्स से सीधे अपने कैलेंडर में इवेंट ऐड करने की सुविधा देगा।

यह यूजर्स को कैमरे का इस्तेमाल करके पौधों और जानवरों को आसानी से पहचानने में भी मदद करेगा। यही नहीं iPhones के लिए नोटिफिकेशन समरी फीचर भी आ रहा है। इसके साथ, यूजर्स लॉक स्क्रीन से सीधे नोटिफिकेशन समरी देख सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 22, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें