TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple का बड़ा दांव! $1 बिलियन की डील से Google को बनाया AI पार्टनर, क्या है Tim Cook की प्लानिंग?

Apple ने Siri को सुपरचार्ज करने के लिए बड़ा दांव खेल दिया है. Google Gemini के साथ हुई मल्टी-ईयर डील के बाद अब Siri पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट, पर्सनल और काम का बनने वाली है. सवाल बस इतना है- क्या Apple अब AI की रेस में सच में गेम बदल पाएगा?

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 13, 2026 09:16
Google बना Apple का AI पार्टनर
Google बना Apple का AI पार्टनर.

Google Apple In Partnership: Apple ने Siri को वाकई स्मार्ट बनाने की दिशा में अब बड़ा कदम उठा लिया है. कंपनी ने Google के साथ एक मल्टी-ईयर डील साइन की है, जिसके तहत Apple अपने फाउंडेशन AI मॉडल्स को पावर देने के लिए Google Gemini का इस्तेमाल करेगा. यही Gemini AI है जिसे Google, ChatGPT का सबसे बड़ा मुकाबला मानता है. इस साझेदारी का सीधा मकसद Apple Intelligence को नए स्तर पर ले जाना है, जिसमें Siri का वह नया और ज्यादा पर्सनलाइज्ड वर्जन भी शामिल है, जिसका वादा Apple ने WWDC 2024 में किया था. हालांकि वह Siri अब तक यूजर्स तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन Gemini के जुड़ने के बाद उम्मीद की जा रही है कि Siri की पुरानी कमजोरियां दूर होंगी और यूजर्स को एक ज्यादा समझदार और उपयोगी वॉयस असिस्टेंट मिलेगा.

Apple और Google की बड़ी AI डील

इस नई डील के तहत Apple ने Google Gemini को अपनी AI रणनीति की बुनियाद बनाने का फैसला किया है. Apple का कहना है कि गहराई से जांच और तुलना के बाद उसे लगा कि Google की AI टेक्नोलॉजी ही Apple Foundation Models के लिए सबसे सक्षम आधार साबित हो सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे यूजर्स को आने वाले समय में बिल्कुल नए और ज्यादा स्मार्ट AI अनुभव मिलेंगे.

---विज्ञापन---

Apple ने क्या कहा इस साझेदारी पर

---विज्ञापन---

Apple ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में साफ किया कि Google की AI टेक्नोलॉजी Apple Intelligence को और मजबूत बनाएगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह इनोवेशन को लेकर उत्साहित है और यह साझेदारी Apple यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स के दरवाजे खोलेगी. Apple ने इस दौरान प्राइवेसी को लेकर भी भरोसा दिलाया.

Apple Intelligence और यूजर प्राइवेसी

Apple ने दोहराया कि उसकी AI सुविधाएं यूजर की प्राइवेसी से समझौता नहीं करेंगी. Apple Intelligence से जुड़े ज्यादातर फीचर्स डिवाइस पर ही काम करेंगे या फिर Private Cloud Compute के जरिए चलाए जाएंगे. कंपनी का दावा है कि यूजर का पर्सनल डेटा सुरक्षित रहेगा और उसे ट्रेनिंग या विज्ञापन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

डील की कीमत और अंदरूनी जानकारी

हालांकि Apple और Google ने इस समझौते की शर्तों को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन Bloomberg के पत्रकार मार्क गुरमैन की रिपोर्ट के मुताबिक Apple, Gemini के 1.2 ट्रिलियन पैरामीटर वाले AI मॉडल के लिए हर साल करीब 1 बिलियन डॉलर चुका सकता है. यही मॉडल आगे चलकर नए Siri को पावर देगा.

OpenAI के साथ पार्टनरशिप पर सवाल

इससे पहले Apple ने OpenAI के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत Siri कठिन सवालों के जवाब के लिए ChatGPT का सहारा लेती थी. अब Gemini के Siri का मुख्य इंजन बनने के बाद यह साफ नहीं है कि OpenAI के साथ Apple का रिश्ता आगे किस दिशा में जाएगा.

नया Siri कब होगा लॉन्च

Apple ने पहले कहा था कि ज्यादा स्मार्ट Siri, iOS 18.4 अपडेट के साथ आएगा, लेकिन बाद में इसकी टाइमलाइन आगे बढ़ा दी गई. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया Siri iOS 26.4 अपडेट के साथ मार्च में लॉन्च हो सकता है.

पर्सनल कॉन्टेक्स्ट समझने की क्षमता

Apple ने बताया है कि नया Siri यूजर की पर्सनल जानकारी को बेहतर तरीके से समझ पाएगा. यह ईमेल, मैसेज और कैलेंडर जैसे डेटा को देखकर यूजर के सवालों का ज्यादा सटीक जवाब देगा. उदाहरण के तौर पर, यूजर Siri से पूछ सकेगा कि “मां की फ्लाइट कब लैंड करेगी?” या “जेमी ने जो पॉडकास्ट सुझाया था, वो चला दो.”

ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस का फायदा

नया Siri स्क्रीन पर चल रही गतिविधियों को भी समझ सकेगा. अगर कोई दोस्त आपको मैसेज में अपना पता भेजता है, तो आप Siri से सिर्फ इतना कह पाएंगे कि “इसे उसके कॉन्टैक्ट में जोड़ दो.” Siri खुद उस जानकारी को पहचानकर काम पूरा कर देगा.

इन-ऐप काम करने की नई ताकत

Apple ने वादा किया है कि नया Siri अब मल्टी-स्टेप काम भी कर सकेगा. जैसे किसी फोटो को ढूंढना, उसे एडिट करना और फिर किसी कॉन्टैक्ट को ईमेल कर देना. यानी यूजर को बार-बार ऐप बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, Siri खुद यह सब संभाल लेगा.

First published on: Jan 13, 2026 09:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.