---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple Days Sale में इन 8 iPhones की धड़ाम से गिरी कीमत, चेक करें बेस्ट डील्स

Apple Days Sale iPhone 16 Series Deals: इन दिनों विजय सेल्स पर Apple Days सेल चल रही है जिसमें कई एप्पल प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए कुछ बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Dec 30, 2024 07:54
Apple Days Sale iPhone 16 Series Deals

Apple Days Sale iPhone 16 Series Deals: क्या आप भी कुछ महीने पहले लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज के किसी मॉडल को सस्ते में खरीदना चाहते हैं? या इसे किसी खास को ये डिवाइस गिफ्ट में देने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल, विजय सेल्स ने सभी पॉपुलर iPhone मॉडल पर बड़े डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें लेटेस्ट iPhone 16 भी शामिल है, जिसकी कीमत अब 66,900 रुपये से शुरू हो रही है। विजय सेल्स पर इस वक्त Apple Days सेल चल रही है जो 29 दिसंबर से शुरू हुई है और ये सेल 5 जनवरी को खत्म होगी। चलिए इस सेल में मिल रही कुछ बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज पर डिस्काउंट

सबसे पहले बात करें लेटेस्ट सीरीज की तो इसमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus इस वक्त 66,900 रुपये और 75,490 रुपये में उपलब्ध हैं, जिसमें 4,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी शामिल है। इसी तरह, iPhone 16 Pro की कीमत भी ऑफर्स के साथ 1,03,900 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,27,650 रुपये से शुरू हो रही है। देखा जाए तो इस लेटेस्ट सीरीज के सभी 4 मॉडल्स पर छूट मिल रही है।

---विज्ञापन---

Apple Days Sale

ये 4 iPhone मॉडल्स भी हुए सस्ते

इसके अलावा, कंपनी 4 पुराने मॉडल्स पर भी छूट दे रही है। इस एप्पल डेज सेल में iPhone 15 की कीमत भी कम होकर 57,490 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि iPhone 15 Plus की कीमत 66,300 रुपये से शुरू हो जाती है। इसी तरह, iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत भी सेल में 48,000 रुपये और 42,900 रुपये हो गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iPhone 16 Plus Review: क्या यह सच में वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है? खरीदने से पहले खुद जानिए

iPad और Mac पर भी छूट

केवल iPhone ही नहीं, विजय सेल्स ने iPad और Mac पर भी छूट की घोषणा की है। 10th GEN के iPad की कीमत 29,499 रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि M2 चिप वाले iPad Air की कीमत 50,499 रुपये से शुरू हो जाती है और M4 चिप वाले iPad Pro की कीमत 86,899 रुपये से शुरू हो रही है।

यही नहीं पुराने MacBook Air M1 की कीमत भी कम होकर 63,890 रुपये से शुरू होगी, जबकि M4 चिप वाले MacBook Pro की कीमत 1,47,900 रुपये से शुरू होगी। सेल में Apple Watch SE जैसी एक्सेसरीज की कीमत 21,199 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि AirPods 4 की कीमत 11,249 रुपये से शुरू हो रही है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 30, 2024 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें