Apple BatteryGate Settlement: क्या आप जानते हैं इन दिनों Apple Old iPhone यूजर्स को 7,700 रुपये दे रहा है। अगर आपके पास भी कोई पुराना आईफोन है तो इस खबर को एक बार जरूर जान लें। जी हां, टेक दिग्गज Apple पुराने आईफोन यूजर्स को $500 मिलियन तक का भुगतान करेगा। कंपनी यूएस क्लास एक्शन केस को हल करने के लिए सहमत हो गई है। मामले में Apple पर iPhone 6 और 7 सीरीज के कुछ iPhones और पुराने SE मॉडल को “Secretly Throttling” करने का आरोप लगाया गया था। MacRumors के अनुसार, दावा दायर करने वाले यूजर्स को अब कंपनी पैसे भेज रही है।
जब एप्पल ने परफॉर्मेंस को कर दिया था कम!
रिपोर्ट के मुताबिक, सेटलमेंट वेबसाइट पर बताया गया कि भुगतान इसी महीने से किया जाएगा। साथ ही सेटलमेंट के लिए दावा दायर करने वाले हर यूजर्स को कंपनी $92.17 यानी लगभग 7,700 रुपये देगी। मुकदमा दिसंबर 2017 का है, जब Apple ने खुलासा किया था कि उसने iPhone मॉडल को शट डाउन होने से रोकने के लिए “Chemically aged” बैटरियों का यूज करके कुछ मॉडलों के परफॉर्मेंस को कम कर दिया था।
Nice thing to wake up to on a Saturday morning — especially after 3.5 years of waiting! https://t.co/efqqgca8NG pic.twitter.com/hqfBV25M6s
— Michael Burkhardt (@mbrkhrdt) January 6, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें : देखें 2024 में Apple क्या-क्या करेगा लॉन्च
कंपनी ने नहीं दी इसकी जानकारी
कंपनी ने iOS 10.2.1 में पावर मैनेजमेंट प्रोटोकॉल की शुरुआत की लेकिन रिलीज नोट में इसे मेंशन नहीं किया। परफॉर्मेंस की कमी के लिए माफी मांगने के तुरंत बाद, कंपनी ने 2018 में बैटरी रिप्लेसमेंट प्राइस को घटाकर 29 डॉलर यानी लगभग 2,400 रुपये कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, माफी के बावजूद, ऐप्पल ने सभी आरोपों और गलत कामों से इनकार किया है।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में
किसे होगा फायदा?
सेटलमेंट वेबसाइट के मुताबिक अगर आप 21 दिसंबर, 2017 से पहले iOS 10.2.1 या उसके बाद के वर्ज़न पर चलने वाले iPhone 6, 6+, 6s, 6s Plus या SE डिवाइस के अमेरिकी यूजर हैं या iPhone 7 या 7 प्लस आईओएस 11.2 या उसके बाद के वर्जन का फोन यूज कर रहे थे आप आपको भी एप्पल की तरफ से सेटलमेंट मनी मिल सकती है। हालांकि इसके लिए आपको अपना दावा जमा कराना होगा।
वीडियो से भी जानें इसके बारे में
ये भी पढ़ें : 15 हजार में किसका कैमरा बेस्ट?