---विज्ञापन---

गैजेट्स

कैमरा वाले AirPods, Apple ला रहा है खास फीचर वाला नया मॉडल

Apple AirPods: अगर आपके AirPods सिर्फ म्यूजिक सुनाने के लिए नहीं बल्कि आपकी आंखें और दिमाग बनने वाले हों! बिना फोन निकाले ही दुनिया के बारे में जानना कैसा रहेगा? Apple एक ऐसा कमाल का इनोवेशन ला रहा है, जो आपके AirPods को सुपर इंटेलिजेंट असिस्टेंट में बदल देगा।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 10, 2025 17:38
Apple AirPods
Apple AirPods

Apple AirPods: क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ अपने AirPods पहनकर आप अपने आसपास की दुनिया के बारे में जान सकते हैं, बिना फोन निकाले? Apple एक ऐसी क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जो आपके AirPods को सिर्फ म्यूजिक सुनने का डिवाइस नहीं, बल्कि एक इंटेलिजेंट असिस्टेंट बना देगी। छोटे कैमरों और AI पावर के साथ ये नए AirPods आपकी आंखों और दिमाग की तरह काम करेंगे। सोचिए अगर आप किसी अजनबी जगह पर हों और बिना फोन निकाले ही Siri से अपने आसपास की जानकारी ले सकें। Apple का यह नया इनोवेशन हमारी जिंदगी बदल सकता है।

Apple के नए AirPods होंगे और ज्यादा स्मार्ट

Apple अपने AirPods को और स्मार्ट बनाने की दिशा में काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी खास तरह के AirPods विकसित कर रही है, जिसमें छोटे कैमरे लगे होंगे। इन कैमरों की मदद से AirPods यूजर्स के आसपास की जानकारी इकट्ठा करेंगे और Apple Intelligence फीचर्स को इनेबल करेंगे। इस टेक्नोलॉजी से यूजर्स बिना iPhone निकाले अपने आसपास की चीजों के बारे में Siri से सवाल पूछ सकेंगे। माना जा रहा है कि यह स्मार्ट ग्लास की तरह काम करेगा, लेकिन बिना चश्मे के।

---विज्ञापन---

एक्सटर्नल कैमरा और AI से मिलेगा नया अनुभव

Bloomberg के जाने-माने टेक विशेषज्ञ मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Apple एक्टिव रूप से ऐसे AirPods विकसित कर रहा है, जो एक्सटर्नल कैमरों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बाहरी दुनिया को समझेंगे और यूजर्स को उपयोगी जानकारी देंगे। यह कैमरे रंगीन नहीं होंगे, बल्कि IR (इन्फ्रारेड) कैमरे होंगे, जो आसपास के माहौल को समझकर Siri को डेटा देंगे। इसके अलावा ये नए AirPods Apple Vision Pro के साथ मिलकर शानदार स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरियंस भी प्रदान कर सकते हैं।

पहले भी कैमरा वाले AirPods पर हुआ है काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple पहले भी AirPods में कैमरा लगाने के कॉन्सेप्ट पर विचार कर चुका है। मशहूर Apple एनालिस्ट मिंग-ची कू ने 2024 में दावा किया था कि Apple 2026 तक ऐसे AirPods का बड़े स्तर पर उत्पादन शुरू कर सकता है। इस नए इनोवेशन से Apple अपने AirPods को सिर्फ ऑडियो डिवाइस से आगे बढ़ाकर एक इंटेलिजेंट गैजेट में बदलना चाहता है, जो वॉयस असिस्टेंस के साथ विजुअल इंटेलिजेंस को भी सपोर्ट करेगा।

अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं

हालांकि, इस बात की संभावना कम है कि Apple 2024 में लॉन्च होने वाले AirPods Pro 3 के साथ कैमरा फीचर्स लाएगा। अभी इस खास AirPods के लॉन्च की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि Apple अपने प्रोडक्ट्स में AI और विजुअल टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने के लिए लगातार काम कर रहा है। अगर यह डिवाइस बाजार में आती है, तो यह स्मार्टफोन और ऑडियो गैजेट्स की दुनिया में एक नई क्रांति ला सकती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 10, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें