---विज्ञापन---

गैजेट्स

Amazon पर iPhone 16 Pro में भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर में और भी सस्ता

iPhone 16 Pro की कॉस्ट में Amazon पर भारी डिस्काउंट किया गया है। इसकी शुरुआती कॉस्ट 119900 रुपये थी, जो अब 72700 रुपये में अवेलेबल है। जानिए आप इसे कम प्रॉइज में कैसे खरीद सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 12:47
iPhone 16 Pro Max New Leaks
iPhone 16 Pro Max New Leaks

यदि आप लोग iPhone 16 Pro में अपग्रेड करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो शायद अब इसके लिए सही वक्त आ गया है। सबसे पहले आईफोन 16 प्रो 119900 रुपये में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में अब काफी कम कॉस्ट पर Amazon पर अवेलेबल है। बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदार, अब तक के सबसे पॉवरफुल iPhone में से एक पर बड़ी सेविंग कर सकते हैं। यहां जाने कि क्या ऑफर है?

iPhone 16 प्रो पर भारी छूट

---विज्ञापन---

बता दें कि iPhone 16 Pro अमेजन पर भारी डिस्काउंट देखने को मिली है, जिससे आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. आईफोन 16 प्रो के 128GB वेरिएंट को भारत में 119900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालाँकि, अब Amazon ने इसकी कॉस्ट में 7000 रुपये की कटौती की है। जिससे यह 112900 रुपये हो गई है। इसके अलावा, ICICI, Axis या Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले खरीदार 3000 रुपये की फौरन डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। जिससे इसकी इफेक्टिव कॉस्ट 109900 रुपये हो जाती है।

एक्सचेंज ऑफर में भी डिस्काउंट

---विज्ञापन---

अमेजन आपके लिए एक और मौका लेकर आया है। अगर आप कोई पुराना iPhone जैसे कि iPhone 14 एक्सचेंज करना चाहते हैं तो, Amazon 37200 रुपये तक का डिस्काउंट दे सकता है। इससे अंतिम कॉस्ट घटकर केवल 72700 रुपये रह जाएगी, जो कि फ्लैगशिप डिवाइस के लिए एक बेहतरीन डील है।

6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले

बता दें कि iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। जो 120Hz प्रोमोशन को सपोर्ट करता है, जिससे अल्ट्रा-स्मूथ विजुअल मिलते हैं। यह Apple के नए A18 Pro चिप पर चलता है, जो बेहतर परफॉरमेंस, पावर एफिशिएंसी और काफी घंटो तक चलने वाली बैटरी का वादा भी करता है, जो गेमर्स और मल्टीटास्कर्स दोनों के लिए बेहतर है।

फ्लैगशिप डिवाइस

फ्लैगशिप डिवाइस में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP का मुख्य कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम देने वाला 12MP का टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा बेहतरीन क्लियर फोटो क्लिक करता है। एप्पल ने आसान फोटो और वीडियो एडजस्टमेंट के लिए एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी लाया है। जिससे यूजर्स को अपने शॉट्स पर बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 12:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें