---विज्ञापन---

Amazon दे रहा है iPhone 16 पर 25 हजार की छूट, चेक करें ये स्पेशल Deal

Amazon Best deal on iPhone 16: अमेजन लेटेस्ट iPhone 16 पर 25 हजार की छूट दे रहा है जो इस वक्त एक जबरदस्त डील बन गया है। नया आईफोन खरीदने की सोच रहे लोगों को ये डील मिस नहीं करनी चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 2, 2024 16:29
Share :
Amazon Best deal on iPhone 16

Amazon Best deal on iPhone 16:  क्या आप भी iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं? तो शायद ये सही टाइम है। Amazon पर एक बेहतरीन डील चल रही है, जिससे नए आईफोन में अपग्रेड करना और भी किफायती हो गया है। iPhone 16, जिसका लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये था, अब 77,900 रुपये में उपलब्ध है। इस बेस प्राइस ड्रॉप के लिए किसी एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट या कूपन कोड की जरूरत नहीं है। डिस्काउंट ऑफर यहीं खत्म नहीं हुआ है।

ऐसे मिलेगी 25 हजार की छूट

अगर आप SBI या ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक ले सकते हैं, जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी। साथ ही, Amazon पर एक एक्सचेंज ऑफर भी है, जिसके तहत आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 20,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। दोनों ऑफर्स को मिलाकर फोन पर 25 हजार की छूट मिल रही है। तो, क्या अब आपको iPhone 16 खरीद लेना चाहिए? आइए इसके फीचर के बारे में भी जानें…

---विज्ञापन---

iPhone 16 Discount offer

iPhone 16 के खास फीचर्स

परफॉर्मेंस: iPhone 16 में Apple का लेटेस्ट A18 चिप है, जो फास्ट स्पीड, स्मूथ मल्टीटास्किंग और बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी देता है। चाहे आप गेमिंग में हों या डिमांडिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हों, यह फोन बैटरी लाइफ बढ़ाते हुए सब संभाल सकता है।

---विज्ञापन---

फोटोग्राफी: फोटो खींचने का शौक़ है तो 2x टेलीफ़ोटो लेंस वाला 48MP फ़्यूज़न कैमरा जूम करते टाइम भी क्रिस्टल-क्लियर शॉट करता है। लैंडस्केप या डिटेल्ड मैक्रो शॉट्स के लिए इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस है। साथ ही, नया कैमरा कंट्रोल फीचर बेस्ट शार्ट लेने में मदद करता है।

डिस्प्ले: इसकी 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन के साथ, आप जो भी देखेंगे या खेलेंगे वह शार्प और वाइब्रेंट दिखाई देगा। डायनामिक आइलैंड फीचर न केवल स्टाइल ऐड करता है बल्कि यह भी बेहतर बनाता है कि आप अपने फोन के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं।

ये भी पढ़ें : Nokia Phone मार्केट से गायब क्यों? CEO ने बताया, कंपनी इस बिजनेस पर कर रही फोकस

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 02, 2024 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें