---विज्ञापन---

गैजेट्स

Netflix, Amazon Prime और 600+ चैनल, Airtel की IPTV सर्विस लॉन्च

अगर आपको एक ही प्लान में Netflix, Amazon Prime, ZEE5, Apple TV+ और 600 से ज्यादा टीवी चैनल मिल जाएं वो भी हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ। एयरटेल की नई IPTV सेवा मनोरंजन और इंटरनेट का बेजोड़ कॉम्बो लेकर आई है जिसमें हर किसी के लिए कुछ खास है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 27, 2025 18:20
Airtel
Airtel

अगर आपको एक ही प्लान में Netflix, Amazon Prime Video, ZEE5, Apple TV+ और 600 से ज्यादा टीवी चैनल मिल जाएं वो भी हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ। अब आपको अलग-अलग ऐप्स के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एयरटेल की नई IPTV सेवा आपके मनोरंजन का पूरा पैकेज लेकर आई है। चाहे घर हो या ऑफिस, हर जगह शानदार स्ट्रीमिंग और तेज इंटरनेट मिलेगा। और सबसे खास बात पहले 30 दिन फ्री। यह सिर्फ एक टीवी कनेक्शन नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए मनोरंजन की नई दुनिया है।

एयरटेल ने भारत में लॉन्च की IPTV सेवा

भारती एयरटेल ने भारत में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सेवा लॉन्च कर दी है। इस नई सेवा के तहत ग्राहक Netflix, Amazon Prime Video, Apple TV+, ZEE5 समेत 29 OTT स्ट्रीमिंग ऐप्स का लाभ उठा सकते हैं। एयरटेल के नए IPTV प्लान्स में 600 से अधिक टीवी चैनल और हाई-स्पीड Wifi इंटरनेट सेवा भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि यह सेवा ग्राहकों को घर और ऑफिस दोनों जगहों पर मनोरंजन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही एयरटेल अपने ग्राहकों को 30 दिनों तक मुफ्त सेवा भी दे रही है जो कि Airtel thanks ऐप से IPTV प्लान लेने पर मिलेगी।

---विज्ञापन---

एयरटेल IPTV की कीमत और प्लान के फायदे

एयरटेल ने अपने IPTV प्लान्स की कीमत ₹699 प्रति माह से शुरू की है। इस प्लान में ग्राहकों को 350 टीवी चैनल, 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स की सुविधा और 40 Mbps की Wifi स्पीड मिलेगी। वहीं ₹899 के प्लान में इंटरनेट स्पीड को बढ़ाकर 100 Mbps कर दिया गया है। जो ग्राहक ज्यादा स्पीड चाहते हैं वे ₹1,099 के प्लान को चुन सकते हैं जिसमें 200 Mbps इंटरनेट स्पीड और 28 स्ट्रीमिंग ऐप्स मिलेंगे, जिनमें Apple TV+ और Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन भी शामिल होगी। अगर ग्राहक Netflix और अन्य OTT ऐप्स को अपने प्लान में जोड़ना चाहते हैं तो उनके लिए ₹1,599 और ₹3,000 के प्रीमियम प्लान उपलब्ध हैं। ₹1,599 के प्लान में 300 Mbps स्पीड, 350 टीवी चैनल और 29 OTT ऐप्स मिलेंगे। वहीं ₹3,000 का प्लान 1 Gbps स्पीड, 350 चैनल और 29 OTT ऐप्स के साथ आता है।

2,000 शहरों में शुरू हुई सेवा, जल्द अन्य राज्यों में भी होगी उपलब्ध

एयरटेल ने बताया कि उसकी IPTV सेवा भारत के 2,000 शहरों में शुरू हो चुकी है। हालांकि दिल्ली, राजस्थान, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में यह सेवा अभी शुरू नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि इन राज्यों में भी कुछ हफ्तों में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस सेवा का लाभ लेने के लिए नए ग्राहक एयरटेल का नया Wifi प्लान खरीद सकते हैं जबकि पुराने ग्राहक अपने मौजूदा प्लान को Airtel thanks ऐप या नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर अपग्रेड कर सकते हैं।

एयरटेल की नई पहल, इंटरनेट सेक्टर में बढ़ता प्रभाव

एयरटेल का यह कदम भारत में डिजिटल मनोरंजन और हाई-स्पीड इंटरनेट सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। इससे पहले भी एयरटेल ने SpaceX के साथ मिलकर Starlink ब्रॉडबैंड सेवाएं भारत में लाने की योजना बनाई थी। अब IPTV सेवा के जरिए कंपनी Netflix, Apple TV+, Amazon Prime Video जैसी बड़ी OTT कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत कर रही है। इस नई सेवा से भारतीय ग्राहकों को एक ही प्लान में इंटरनेट, TV चैनल और OTT कंटेंट का आनंद मिलेगा, जिससे डिजिटल मनोरंजन का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 27, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें