Airtel Cheapest Recharge Plan: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है और सभी के लिए रिचार्ज करवाना भी जरूरी हो जाता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो फोन में रिचार्ज सिर्फ कॉलिंग के लिए नहीं बल्कि डेटा बेनिफिट्स के साथ भरपूर मनोरंजन के लिए करते हैं। टेलीकॉम कंपनियों द्वारा विभिन्न वैधता और सर्विस के साथ प्लान पेश किया जाता है। टेलीकॉम कंपनियों में दूसरे नंबर पर आने वाले एयरटेल की बात करें तो ये अपने ग्राहकों को अलग-अलग कीमत और सुविधाओं के साथ रिचार्ज प्लान पेश करता है।
लंबी वैधता वाले प्लान की अगर बात करें तो इस मामले में ग्राहकों की सबसे पहली पसंद 84 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान होते हैं जिनकी कीमत आमतौर पर 1000 रुपये के अंदर होती है। हालांकि, आज हम आपको एयरटेल के जिस 84 दिनों वाले किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं वो अधिक डेटा और मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ है। आइए Airtel के 84 दिनों वाला सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।
एयरटेल का सस्ता रिचार्ज प्लान
एयरटेल का 84 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान 1,199 रुपये का आता है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स प्लान को सस्ता बनाते हैं। किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग बिल्कुल फ्री है। आप अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा 84 दिनों तक उठा सकते हैं।
एयरटेल का 1199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 1199 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डेली 100 SMS और हर दिन 2.5GB डेटा का बेनिफिट भी मिलता है। ये प्लान कुल 210GB डेटा बेनिफिट के साथ है और अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा प्रदान करता है। इतना ही नहीं, प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, फ्री में कॉलर ट्यून सेट और Apollo 24|7 Circle की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: 90 दिनों वाला किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता? जानें फायदे