---विज्ञापन---

Explainer: आखिर क्या है ये AI Tool Bhashini? जिसने बदल दी PM Modi के भाषण की भाषा

AI-Powered Translation Tool Bhashini: क्या आप AI-Powered ट्रांसलेशन टूल Bhashini के बारे में जानते हैं? जिसका यूज कल PM मोदी ने अपने भाषण के दौरान किया।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 19, 2023 17:22
Share :
AI-Powered Translation Tool Bhashini

AI-Powered Translation Tool Bhashini: AI Tools ने आज बहुत से कामों को इतना आसान बना दिया है जिसे करने में पहले कई घंटे लग जाते थे। गूगल समेत कई बड़ी कंपनियां अब इस AI की रेस में भाग रही हैं और लगातार नए-नए टूल्स पेश कर रही हैं लेकिन कल जब देश के PM का भाषण AI ने बदल दिया तो इसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। जी हां, कल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक कार्यक्रम में दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का AI टेक्नोलॉजी का यूज करके रियल टाइम ट्रांसलेशन किया गया था। आइये समझते हैं क्या है ये टूल और कैसे करता है काम…

आखिर क्या है ये भाषिणी?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस भाषण के अनुवाद के लिए AI-बेस्ड ट्रांसलेशन टूल ‘भाषिणी’ का यूज किया गया था। ‘भाषिणी’ एक एआई-बेस्ड लैंग्वेज ट्रांसलेशन सिस्टम है जो लोगों को अन्य भारतीय भाषाओं के बोलने वालों से बात करते समय अपनी भाषा में बात करने की सुविधा देता है। प्रधानमंत्री ने भी इसी AI-बेस्ड ट्रांसलेशन टूल का यूज किया था।

---विज्ञापन---

पिछले साल गुजरात में डिजिटल इंडिया वीक के दौरान, पीएम मोदी ने ‘डिजिटल इंडिया भाषिनी’ को पेश किया था। एक रिपोर्ट मुताबिक, इस AI टूल का उद्देश्य स्थानीय भाषाओं में कंटेंट क्रिएशन को बढ़ावा देना है। भाषिनी के साथ, सरकार का इरादा भारतीय भाषाओं को समृद्ध और विकसित करना और देशी भाषाओं में डिजिटल कंटेंट को आसानी से एक्सेसिबल बनाना है।

ये एक नई शुरुआत: पीएम

काशी तमिल संगमम में दर्शकों को संबोधित करते हुए भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी उन्हें आज अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये मेरा पहला एक्सपीरियंस था। हमेशा की तरह, मैं हिंदी में ही बोलता हूं और AI इसका तमिल में ट्रांसलेशन कर रहा है। पीएम ने यह भी कहा कि ये एक नई शुरुआत है और उम्मीद है कि इससे मेरे लिए आप तक पहुंचना अब ओर भी आसान बन जाएगा।

कैसे करें Bhashini का यूज?

भाषिनी वेबसाइट का यूज करने के लिए दिए गए लिंक – https://bhashini.gov.in/ पर क्लिक करें। साथ ही इस वीडियो से जानें कैसे आप इसका यूज कर सकते हैं। वीडियो में बताये गए स्टेप्स काफी आसान हैं। इसलिए वीडियो को पूरा देखें…

HISTORY

Written By

Sameer Saini

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 18, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें