TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक चलने वाला Laptop लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Acer Swift Go 14 Laptop Launched in India: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लैपटॉप उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ अपने फीचर्स और कीमत के लिए जानें जाते हैं। जबकि, मार्केट में कई कंपनियों के लैपटॉप लॉन्च होने के लिए तैयार हैं तो कुछ पेश किए जा रहे हैं। इस बार लैपटॉप निर्माता कंपनी […]

Acer Swift Go 14 Laptop Launched in India: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लैपटॉप उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ अपने फीचर्स और कीमत के लिए जानें जाते हैं। जबकि, मार्केट में कई कंपनियों के लैपटॉप लॉन्च होने के लिए तैयार हैं तो कुछ पेश किए जा रहे हैं। इस बार लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर ने अपना तगड़ी बैटरी वाला लैपटॉप पेश किया है, जो कि मार्च में लॉन्च हुए एसर स्विफ्ट गो 14 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसे AMD Ryzen 7000-सीरीज CPU के साथ पेश किया था। वहीं, अब एसर स्विफ्ट गो 14 इंटेल संचालित लैपटॉप है जिसे बाजार में पेश किया गया है। आइए Acer Swift Go 14 Laptop 2023 के बारे में जानते हैं।

Acer Swift Go 14 2023 Launch Price in India

इंटेल संचालित एसर स्विफ्ट गो 14 लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है। बात करें उपलब्धता (Acer Swift Go 14 Availability) की तो इंटेल संचालित एसर स्विफ्ट गो 14 सभी एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स और एसर ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा विजय सेल्स, अमेजन और , क्रोमा के जरिए भी इस लैपटॉप को खरीदा जा सकता है।

Acer Swift Go 14 2023 Specs 

एसर स्विफ्ट गो 2023 लैपटॉप के खासियत की बात करें तो इसमें 14 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है। इसमें 2,880 x 1,800 पिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन, 100 प्रतिशत डीसीआई-पी 3 कलर गेमट, 400 निट्स की हाई-ब्राइटनेस रेटिंग और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। विंडोज 11 पर चलने वाला ये लैपटॉप इंटेल आइरिस एक्स ग्राफिक्स समेत 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर I5-13500H सीपीयू से चलता है। इसे 16GB LPDDR5 रैम और 512GB PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसे 1 साल की वारंटी के साथ लाया गया है।

Acer Swift Go 14 2023 Battery

बैटरी की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग पर ये लैपटॉप 4 घंटे तक चल सकता है। इसमें 65Wh की बैटरी है, जो 100W PD चार्जिंग के सोपर्ट के साथ है। इसमें क्यूएचडी वेब कैमरा और फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड है। सिर्फ 1.25 किलोग्राम का ये लैपटॉप कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसमें 1 x HDMI, Wi-Fi 6E, 1 x, USB 3.2 port, 1 x USB Type-C port, 1 x USB 3.2 Gen 1 port और Bluetooth 5.2 जैसे कनेक्टिंग फीचर्स हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.