---विज्ञापन---

AC में Stabilizer लगाना चाहिए या नहीं? सच में होती है जरूरत या है फिजूल खर्च

AC Tips and Tricks: क्या आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है कि AC में Stabilizer लगाना चाहिए या नहीं? क्या सच में इसकी जरूरत होती है या ये सिर्फ एक फिजूल खर्च है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 25, 2024 08:43
Share :
AC Tips and Tricks

AC Tips and Tricks: देश के कई हिस्सों में इन दिनों झमाझम बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस उमस भरी गर्मी से सिर्फ और सिर्फ AC ही बचा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC को लंबे समय तक सही तरह से चलाने के लिए स्टेबलाइजर लगाना कितना जरूरी है? वैसे तो मार्केट में आज कई तरह के AC आ गए हैं, जिसमें नॉन इन्वर्टर AC और इन्वर्टर AC शामिल हैं।

खास बात यह है कि ये AC इनबिल्ट स्टेबलाइजर फीचर के साथ आते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग स्टेबलाइजर पर अलग से खर्च करने की जगह इनबिल्ट स्टेबलाइजर फीचर वाला AC खरीद लेते हैं, लेकिन अगर आप सच में चाहते हैं कि आपका AC सालों साल अच्छे से काम करता रहे तो इसके साथ अलग से Stabilizer जरूर लें..

---विज्ञापन---

AC को सुरक्षित रखता है Stabilizer

बिजली की सप्लाई में अक्सर वोल्टेज में फ्लक्चुएशन होता रहता है। स्टेबलाइजर इस वोल्टेज को स्टेबल रखता है, जिससे आपके AC को होने वाले नुकसान का खतरा कम हो जाता है। जब बिजली की सप्लाई में अचानक बदलाव होता है, तो स्टेबलाइजर इसे स्टेबल कर देता है और आपके एसी को सुरक्षित रखता है। इससे आपके एसी की उम्र भी बढ़ जाती है और आपको बार-बार मरम्मत करवाने की जरूरत नहीं पड़ती।

AC Tips and Tricks

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Google Pay, Phonepe, Paytm पर मिलने वाले फ्री कूपन का मिलेगा पैसा, जानिए कैसे?

क्या हर AC के लिए स्टेबलाइजर जरूरी?

इन्वर्टर AC: इन्वर्टर AC वोल्टेज फ्लक्चुएशन को बेहतर तरीके से हैंडल करते हैं। इसलिए इनके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत कम होती है।

नॉन-इन्वर्टर AC: नॉन-इन्वर्टर AC वोल्टेज फ्लक्चुएशन को उतने अच्छे से हैंडल नहीं कर सकते। इसलिए इनके लिए स्टेबलाइजर लगाना बेहतर होता है।

स्टेबलाइजर लगाने के फायदे

  • यह आपके AC को वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाता है।
  • यह कंप्रेसर को नुकसान पहुंचने से रोकता है।
  • यह आपके AC की उम्र को बढ़ा सकता है।
  • कुछ स्टेबलाइजर बिजली की बचत करने में भी मदद करते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jul 25, 2024 08:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें