---विज्ञापन---

गैजेट्स

गर्मियों में खुद चेक करें AC का कितना बिल? वेबसाइट पर जानें स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

तपती गर्मा आते ही हम लोग AC चलाने लगते हैं। अगर हम बात करें एसी बिल की तो गर्मियों में ज्यादा बिल आता है। जिससे हम लोग एसी चलाने से पहले कई बार सोंचते हैं। यहां पर आपको हम एक खास टिप्स के बारे में बताएंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 17, 2025 14:48
Electricity bill, how to save electricity bill, AC bill, gadget news
Electricity bill, how to save electricity bill, AC bill, gadget news

गर्मियों में हम लोग एसी चलाना तो चाहते हैं लेकिन बिजली बिल ज्यादा आने से 100 बार सोंचते हैं। अगर हम कहें कि आप अपना एसी का बिल उसे चलाने से पहले कैलकुलेट कर सकते हैं। ऐसा काफी हद तक मुमकिन रहता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि अपने खर्चे को मैनेज कर सकेंगे। जो मिडिल क्लास की फैमिली होती है वह फैन या कूलर से ही काम चला लेती हैं। इनके लिए एसी का बिजली भरना काफी मंहगा पड़ जाता है और बोझ सा महससू करते हैं। हम आपको एक ऐसा टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से एसी के खर्चे को कंट्रोल कर सकते हैं।

गवर्नमेंट वेबसाइट पर मिलेगी मदद

---विज्ञापन---

बता दें कि आपका एसी कितनी बिजली खपत करेगा। यह चेक करने के लिए आप सीधे उत्तरप्रदेश पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर जाएं और इस लिंक https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss?_nfpb=true&_pageLabel=uppcl_consumption_consumptionCalculator&pageID=1011 पर क्लिक कर सकते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने कन्‍ज्‍म्‍पशन कैलकुलेटर खुल जाएगा। इसमें फिल करने के लिए जो भी जानकारी मांगे वह भरकर आप बिजली खर्च का पता लगा सकते हैं।

AC Check Bill

AC Check Bill

ऐसे चेक करें एसी बिल

---विज्ञापन---

आप गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अप्‍लायंसेज वाले टैब पर क्लिक करना है। यहां पर एसी के अलावा भी जैसे कूलर, गीजर, हीटर, पंखा आदि को सिलेक्‍ट करने के बाद एक विकल्प दिया जाएगा। लेकिन आपको एसी वाले ऑप्शन को चुनना है और आपके घर में एक टन या डेढ़ टन का जो भी एसी लगा है, उसे सिलेक्ट कर लें। इसमें सिर्फ टन को ही चुनना होता है। टन सिलेक्ट करने के बाद वॉट सिलेक्‍ट करें। आपका एसी कितने वॉट का है, यह जानकारी आपको एसी की एनर्जी रेटिंग वाले कागज में मिल जाएगी, जो आपके एसी पर भी लगा होता है।

रोजाना 10 घंटे एसी चलाने पर

इस तरीके से आपने वेबसाइट पर जाकर एसी बिजली बिल का पता लगाया। अगर एक महीने में रोजाना 10 घंटे एसी चलाया जाए, तो 675 यूनिट बिजली खर्च होगी। हालांकि वेबसाइट नहीं बताती कि कितना बिजली बिल आया है। बता दें कि जिन घरों पर एसी लगा होता है उनमें बिजली कनेक्शन 4 किलोवॉट होता है। हमने 675 यूनिट को 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से कैलकुलेट किया, तो 4725 रुपये बिल आया। हालांकि इसमें टैक्‍स और अन्‍य चार्ज शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि आपको 5 हजार रुपये से ज्‍यादा का बिल चुकाना होगा।

ऐसा करने से क्या फायदा होगा?

ऐसा करने से आप ज्यादा एसी बिजली बिल आने से बच जाएंगे। साथ ही आपके बाकी के पैसे भी बच जाएंगे। जिससे आप बचे हुए पैसे को अन्य कामों में लगा सकेंगे। इस जानकारी के लिए गवर्नमेंट वेबसाइट का उपयोग करें, जो देश के एक बड़े स्टेट यूपी का सबसे बड़ा वेबसाइट लिंक है।

 

 

 

 

First published on: Apr 17, 2025 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें