Aadhaar Card data Leak: ऑनलाइन के इस जमाने में ठगी के मामले और बढ़ गए हैं। आए दिन लोगों से ऑनलाइन फ्रॉडिंग का मामला सामने आ रही है। ऐसे में हर किसी को अपना पर्सनल डेटा संभालकर रखना चाहिए। जैसा कि आपको पता है कि भारत सरकार लोगों की पहचान के लिए एक 12 अंकों वाला विशिष्ट पहचान पत्र मुहैया कराती है। इस पहचान पत्र का नाम आधार कार्ड है। यह दस्तावेज लोगों को अपनी पहचान बताने में मदद करता है। साथ ही इसका इस्तेमाल लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यों के लिए किया जाता है।
हालांकि, कई ऐसे रिपोर्ट्स सामने आए हैं, जिसमें लोगों के आधार डेटा का दुरुपयोग किया गया है। ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि कैसे आप इस बात की जानकारी का पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड डेटा का इस्तेमाल गलत कामों के लिए तो नहीं हुआ है।
आधार कार्ड की हिस्ट्री को ऐसे करें पता (Aadhaar Card Authentication History)
- सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट करें।
- इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में दिखाई दे रहे ‘myAadhaar’ सेक्शन पर जाएं, यहां आपको ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
- अब ‘Aadhaar Authentication History’ ऑप्शन पर क्लिक करें, जो आपको एक नई वेबसाइट पर ले जाएगी।
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लॉग इन पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- नंबर और कोड दर्ज करने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- सत्यापन के लिए ओटीपी दर्ज करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
- सिस्टम की स्क्रीन पर आधार कार्ड और पिछले ऑथेंटिकेशन अनुरोधों के बारे में जानकारी प्रदर्शित होगी।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp Group Calls का नया अपडेट जारी, एक कॉल पर जुड़ेंगे 31 लोग; जानिए किन यूजर्स के लिए उपलब्ध
आधार कार्ड को करें लॉक (How to Lock Aadhaar Card lock)
सिक्योरिटी के लिहाज से आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। आधार कार्ड लॉक करने के लिए आपको LOCK UID<space>आधार नंबर का 4 या 8 नंबर <space>OTP लिखना होगा और इसे 1947 नंबर पर मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा इससे कंफर्म हो जाएगा कि आपके आधार कार्ड को लॉक कर दिया गया है। वहीं, आधार अनलॉक करने के लिए आपको 1947 पर UNLOCK UID<Space>VID के 6 या 8 अंक <Space>OTP भेजना है। लॉक होने के बाद कोई भी आपके आधार कार्ड का डेटा चुरा नहीं सकता है।