---विज्ञापन---

WhatsApp Group Calls का नया अपडेट जारी, एक कॉल पर जुड़ेंगे 31 लोग; जानिए किन यूजर्स के लिए उपलब्ध

WhatsApp Group Call Update: व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग को लेकर एक नया अपडेट जारी हुआ है, जिसके तहत यूजर्स को एकसाथ समूह के 31 लोगों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 31, 2023 21:17
Share :
whatsapp conference call limit, whatsapp group call more than 8, whatsapp group video call limit, group voice call on whatsapp, how to increase whatsapp group call limit whatsapp group call link,, whatsapp video call limit 50, whatsapp voice call limit time, whatsapp, whatsapp group call

WhatsApp Group Calls Update: दुनिया भर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका इस्तेमाल यूजर्स सिर्फ पर्सनली ही नहीं बल्कि ऑफिशियल कामों के लिए भी कर रहे हैं। अपने यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक नया फीचर या अपडेट जारी करती रहती है। इस बार कंपनी के नए अपडेट में यूजर्स को ग्रुप कॉलिंग के दौरान एक साथ कई लोगों जुड़ने की सुविधा दिया जा रही है। आइए जानते हैं कि किन-किन यूजर्स को ग्रुप कॉलिंग में अधिक लोगों को जोड़ने का अपडेट मिला है।

WhatsApp Group से एक साथ जुड़ सकेंगे 32 लोग

प्लेटफॉर्म की ओरे से पहले ही 32 लोगों को एकसाथ जोड़ने की सुविधा दी जा चुकी है। हालांकि, ये अपडेट पहले सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए था, लेकिन अब आईओएस यूजर्स भी व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंगे के दौरान एक साथ 32 लोगों को जोड़ सकते हैं। इससे पहले ग्रुप के सिर्फ 15 लोग ही कॉलिंग के दौरान जुड़ सकते थे।

---विज्ञापन---

कैसे मिलेगा नए अपडेट का फायदा

नए अपडेट का लाभ उठाने के लिए आईओएस यूजर को अपना आईफोन अपडेट करना होगा या ऐप स्टोर से लेटेस्ट व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स ग्रुप में 31 प्रतिभागियों को कॉल में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर पाएंगे। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप के लिए लेटेस्ट स्टेबल वर्जन iOS 23.22.72 अपडेट के साथ आता है, जिसे इंस्टॉल करके 31 प्रतिभागियों के साथ समूह कॉलिंग की जा सकती है।

कैसे कॉलिंग में जोड़ सकते हैं ग्रुप के 32 लोग?

इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जाएं।

---विज्ञापन---

यहां आपको कॉलिंग का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।

आप क्लिक करके वीडिया या वॉइस कॉल कर सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट के तहत आपको व्हाट्सएप ग्रुप के 31 लोगों के साथ एकसाथ जुड़ने की सुविधा वीडियो कॉल के जरिए मिल सकेगी।

अगर आपको ये ऑप्शन नजर न आए तो आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपने ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 31, 2023 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें