5G Smartphones Best Deals: 21वीं सदी को डिजिटल युग भी कहा जाता है। सदी के शुरुआत से ही टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक से बढ़कर एक आविष्कार हुए हैं। इसी कड़ी में बीते शनिवार यानी 1 अक्टूबर, 2022 को भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस (5G Service) को लॉन्च किया है।
5जी तकनीक के आने से मार्केट में अलग ही हलचल हो गई है। कई टेक कंपनियां 5जी सपोर्ट फोन (5G Smartphones in India) को पेश कर रही है तो कुछ ग्राहक अपने मौजूदा 4जी फोन को बाय-बाय बोलकर 5जी स्मार्टफोन से हाथ मिलाने के विचार में हैं। अगर आप 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां से सस्ते में डिवाइस को खरीद सकते हैं।
इन स्मार्टफोन पर मिलेगी तगड़ी छूट
आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3)- ऐप्पल आईफोन एसई को 47,990 रुपये की जगह सिर्फ 28,690 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि, इतने रुपये में खरीदने के लिए बैंक और एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करना होगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,400 रुपये और 16,900 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध है।
रियलमी 9 प्रो 5G (Realme 9 Pro 5G)- रियलमी का ये 5G स्मार्टफोन 19,109 रुपये में मिल रहा है। इसकी असल कीमत 21,999 रुपये है। हालांकि, अगर आप लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन का पुराना फोन बदलते हैं तो 16,900 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके अलाव फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 956 रुपये बचा सकते हैं। ऐसे में फोन की कीमत आपको 1,253 रुपये तक पड़ सकती है।
अभी पढ़ें – 4G के बाद 5G के आने से क्या फर्क पड़ेगा और दोनों में कितना होगा अंतर? जानिए
मोटो जी62 5जी (Moto G62 5G)- मोटोरोला का मोटो G62 5G स्मार्टफोन भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन को 21,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन पर 16,250 का एक्सचेंज ऑफर है। अगर ये सफलता पूर्वक अप्लाई होता है तो फोन की कीमत सिर्फ 749 रुपये तक पड़ सकती है।
छूट के साथ यहां से खरीदें ये 5जी स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट पर इन 5जी स्मार्टफोन को छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के अलावा अन्य भी ऑफर्स शामिल हैं। इन्हें अप्लाई कर फोन को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें