---विज्ञापन---

5G Phones: क्या आपके फोन में भी चलेगा 5जी इंटरनेट? टैप कर जानें अपने सभी सवालों के जवाब

नई दिल्ली: भारत में पांचवीं पीढ़ी (5G) की दूरसंचार सेवाएं अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती हैं। एक अगस्त को खत्म हुई दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं हैं। इस बोली में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदानी डेटा सहित चार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 2, 2022 18:02
Share :

नई दिल्ली: भारत में पांचवीं पीढ़ी (5G) की दूरसंचार सेवाएं अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती हैं। एक अगस्त को खत्म हुई दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं हैं। इस बोली में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदानी डेटा सहित चार प्रमुख कंपनियां शामिल थीं। अब यहां यह साफ है कि देश में 5जी जल्द शुरू होने वाला है। हालांकि, इससे जुड़े कई सवाल हैं, जिनके उत्तर जनता खोज रही है। जैसे- आपका फोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं?

बीते सालों से कई फोन निर्माता कंपनियां सबसे एडवांस स्मार्टफोन बनाने के दौड़ लगा रहे हैं। कई देशों द्वारा इसे चलाया जा रहा है। अब भारत भी उनमें से ही एक है। 5G इंटरनेट 50Mbps से लेकर 1.8Gbps तक की तेज डाटा स्पीड प्रदान करने का दावा करता है।

---विज्ञापन---

कैसे पता चलेगा कि हमारा फोन 5जी सपोर्ट करेगा या नहीं
एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद नेटवर्क और इंटरनेट विकल्प पर टैप करें या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं। इसके बाद पसंदीदा नेटवर्क पर दबाएं। फिर आपको सभी सपोर्टेड डिवाइस में 2G, 3G, 4G और 5G दिखाई देंगे। अगर उसमें आपको 5G दिखाई देता है तो आपका फोन इसे सपोर्ट करता है।

इस बात का भी रखें विशेष ख्याल
मामला यह है कि फिलहाल कई नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां अपने 5G नेटवर्क को रोल आउट कर रही हैं। ऐसे में अगर आप महंगा फोन खरीद रहे हों, जो 5G सपोर्ट करता हो तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप जो सिम चल रहे हैं वो कंपनी 5जी सर्विस दे भी रही है या नहीं।

---विज्ञापन---

क्या जियो लाएगा सबसे पहले 5G
बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया समय समय पर 5G की प्लानिंग और ट्रायल्स की जानकारी पेश करती रहती है। वहीं, अब जियो ने 5G नेटवर्क सर्विस को लेकर हिंट दिया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने 5G नेटवर्क सर्विस को लेकर इशारा दिया है। उन्होंने कहा है कि पूरे भारत में 5G नेटवर्क सर्विस को रोलआउट करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलायंस जियो 5G सर्विस को पूरे देश में 15 अगस्त के दिन जारी कर सकती है। Jio अपने यूजर्स को वर्ल्ड क्लास और किफायती 5G और 5G-एनेबल्ड सर्विस देना का प्लान बना रही है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Aug 02, 2022 06:02 PM
संबंधित खबरें