Imran Khan nomination rejected: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने 2024 नेशनल इलेक्शन लड़ने के लिए दाखिल किए गए उनके नामांकन को रिजेक्ट कर दिया है। आयोग ने यह कदम क्यों उठाया, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं…
मिंयावली से चुनाव लड़ना चाहते थे इमरान
इमरान खान ने अपने गृहनगर मियांवाली से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया था, जिसे चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया। इसे इमरान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नेशनल इलेक्शन अगले साल आठ फरवरी को होंगे।
🚨Nomination papers of Imran Khan for the election 2024, are rejected from Mianwali constituency.
---विज्ञापन---— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 30, 2023
बता दें कि पीटीआई प्रमुख को इस साल सिफर मामले में जेल हुई थी। उन पर आधिकारिक गुप्त अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के वाशिंगटन दूतावास द्वारा भेजे गए एक सीक्रेट राजनयिक केबल का खुलासा किया था।
🚨 Nomination papers of Imran Khan from NA 122 Lahore are also rejected.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 30, 2023
इमरान खान पर चल रहे कई मुकदमे
इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से मुश्किलों में घिर गए हैं। उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वे कई राजनीतिक और कानूनी लड़ाइयों में उलझे हुए हैं। इस समय भी वे जेल में हैं।
इमरान खान का नामांकन क्यों रिजेक्ट किया गया?
जियो न्यूज के मुताबिक, लाहौर के NA-122 निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच करने के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी ने इमरान खान के नामांकन को रिजेक्ट करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि इमरान को दोषी ठहराया गया है। इसलिए नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया है।
बता दें कि मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता मियां नसीर ने पीटीआई प्रमुख के नामांकन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने तर्क दिया था कि तोशाखाना मामले में इमरान को सजा के बाद अगले पांच साल तक चुनाव लड़ने के लिए वे अयोग्य हो चुके हैं। इस मामले में चुनाव अधिनियम 2017 की धारा 167 के तहत उन्हें भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया था। नसीर ने यह भी कहा कि इमरान के प्रस्तावक और अनुमोदक NA-112 से नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: मुसलमानों के देश में बन रहा सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर, Drone View से देखें शानदार नजारा
क्या इमरान के लिए सब कुछ खत्म हो गया है?
इमरान के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। वे तीन जनवरी तक नामांकन पत्र को रिजेक्ट करने के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस अपील पर अपीलीय न्यायाधिकरण 10 जनवरी तक फैसला करेगा। इसके बाद चुनावी निकाय 11 जनवरी को उम्मीदवारों को संशोधित लिस्ट जारी करेगा।
इन नेताओं का भी नामांकन हुआ रद्द
बता दें कि इमरान खान के अलावा, नवाज शरीफ के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहीं आजम स्वाति और शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्र को भी रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं, नवाज शरीफ, मरयम नवाज और ख्वाजा साद रफीक के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया। ख्वाजा ने लाहौर के NA 122 निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया था, जहां से इमरान खान के नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया।
Khwaja Saad Rafique nomination papers from NA122 Lahore are accepted, while Imran Khan’s papers from the same constituency are rejected.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) December 30, 2023
यह भी पढ़ें: गजब! बर्फ से जमी नदी पर लैंड कर दिया जहाज, जानें कैसे बची 34 लोगों की जान?