Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया अपडेट सामने आया है. मामले की जांच के दौरान सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को गुवाहाटी लाया गया है और दोनों को 14 दिन के लिए असम पुलिक की हिरासत में रखा जाएगा. पुलिस ने दोनों से पूछताछ जारी कर दी है. श्यामकानु महंत और सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ पहले ही ‘लुकआउट नोटिस’ किया गया था, जिसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी थी.
कहां से हुए गिरफ्तार?
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी की टीम ने पहले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. इसके बाद जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को गुवाहाटी लाया गया और अब असम पुलिस दोनों से जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: ‘ये लापरवाही कैसे…’, Zubeen Garg की वाइफ ने उठाए सवाल, मांगा जवाब
दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस था जारी
दरअसल जुबीन की मौत की जांच के मामले में मैनेजर सिद्धार्थ और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत के खिलाफ इंटरपोल ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही दोनों को 6 अक्टूबर तक सीआईडी के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया था, लेकिन इन दोनों इस लुकआउट नोटिस को इग्नोर किया और दोनों इधर-उधर फरार हो गए. इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर दी थी.
यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, असम CM ने दी जानकारी
कब हुई थी जुबीन की मौत?
जुबीन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी. जुबीन सिंगापुर में एक फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गए थे, लेकिन फेस्टिवल से पहले उन्होंने स्कूबा डाइविंग करने का फैसला लिया. जहां सिंगर की डूबने से मौत हो गई. 23 सितंबर को जुबीन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुवाहाटी के कमरकुची गांव में किया गया था.