Zee-5 Top 5 Shows: ओटीटी का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऑफिस की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर वीकेंड पर लोग ओटीटी पर ही सीरीज और मूवीज देखना पसंद करते हैं। जी-5 पर कुछ शोज इतने ट्रेंड कर रहे हैं कि इन्हें आप अपने वीकेंड पर देखने के लिए अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। इस लिस्ट में ‘छोरियां चली गांव’ से लेकर ‘बैकेती’ तक शामिल हैं। चलिए जानते हैं और कौन-कौन से शोज ट्रेंड कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 5 फिल्में, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की फिल्में लिस्ट में शामिल
Chhoriyan Chali Gaon
रणविजय सिंह का ये रियलिटी शो जी-5 पर ट्रेंड कर रहा है। फैंस के बीच इसका काफी बज भी दिखाई दे रहा है। वहीं इस शो में टीवी की मशहूर हसीनाएं अपनी ग्लैमरस से भरी दुनिया को त्याग गांव की जिंदगी जी रही हैं। इस शो को आप अपने फ्री टाइम में देख सकते हैं।
Chhal Kapat
श्रिया पिलगांवकर की ये मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज भी इस ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसमें आपको हर मोड़ पर थ्रिल और सस्पेंस का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। वहीं सीरीज में श्रिया के साथ-साथ काम्या अहलावत और अनुज सचदेवा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
Sattamum Needhiyum
ये कोर्ट ड्रामा वेब सीरीज भी जी-5 पर ट्रेंड कर रही है। इसे बालाजी सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस सीरीज में नम्रिता और सरवनन लीड रोल में नजर आए हैं। इस सीरीज का अभी तक एक ही सीजन रिलीज किया गया है। वहीं आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
Auto Shankar
रंगा याली के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज क्राइम के साथ-साथ थ्रिलर भी है। इसकी कहानी एक ऑटो चालक के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें अप्पानि सारथ और अर्जुन चिदम्बरम लीड रोल में नजर आए हैं।
Bakaiti
शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग की ये सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं रिलीज होते ही ये जी-5 पर ट्रेंड कर रही है। इसमें आपको मिडिल क्लास परिवार के बारे में चीजें देखने को मिलेंगी। इसे अमित गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। वहीं वीकेंड पर फैमिली के साथ देखने के लिए ये बेस्ट है।
यह भी पढ़ें: OTT पर दस्तक देने जा रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज, थ्रिलर-सस्पेंस और ड्रामा सब मिलेगा एक साथ!