---विज्ञापन---

जनरल कोच में करते थे सफर, फर्श पर सोते थे, तबले को गोद में रखते थे जाकिर हुसैन

Zakir Hussain News : मशहूर तबला वादर और संगीतकार जाकिर हुसैन की हालत नाजुक बताई जा रही है। अमेरिका के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 15, 2024 23:39
Share :
Zakir Hussain
तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन।

Zakir Hussain: विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पिछले कई सालों से वे हार्ट से जुड़ी बीमारी से परेशान हैं। पूरी दुनिया में लोग उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं। ऐसे में जानते हैं उनसे जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में।

शुरुआती दिनों में तबला के उस्ताद जाकिर हुसैन के पास पैसों की कमी थी। उस वक्त वे ट्रेनों के जनरल डिब्बों पर सफर करते थे। जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती थी तो वे फर्श पर ही अखबार बिछाकर सो जाते थे। इस दौरान जाकिर हुसैन तबले को अपनी गोद में रखकर सोते थे, ताकि किसी व्यक्ति का पैर न लग जाए।

---विज्ञापन---

मुंबई में हुआ था जन्म

मुंबई में उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था। 11 साल की उम्र में उनका पहला संगीत कार्यक्रम अमेरिका में हुआ था और उन्होंने साल 1973 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया था, जिसका नाम ‘लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड’ था। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान भी मिल चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : 11 साल में पहला कॉन्सर्ट, 2 ग्रैमी अवॉर्ड…, Zakir Hussain ने पिता से सीखी थी तबले की ‘जादूगरी’

12 साल की उम्र में मिले थे 5 रुपये

आपको बता दें कि 12 साल की आयु में जाकिर हुसैन अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में गए थे, जिसमें पंडित रविशंकर और बिस्मिल्लाह खान समेत कई संगीत दिग्गज मौजूद थे। जब जाकिर हुसैन ने अपना परफॉर्मेंस दिया तो सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रोग्राम में उन्हें 5 रुपये मिले थे। इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जिंदगी में वो 5 रुपये सबसे ज्यादा कीमती थे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 15, 2024 09:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें