Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Alimony: युजवेंद्र चहल और एक्स वाइफ धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. दोनों का तलाक बुरे मोड़ पर हुआ. काफी इन्हें लेकर काफी रूमर्स रहे. कभी तलाक देने के आरोप युजवेंद्र पर लगे तो कभी धनश्री वर्मा पर. तलाक के बाद काफी चर्चा रही कि एक्ट्रेस ने 4 करोड़ की एलिमनी ली थी. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेटर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि युजवेंद्र ने अपनी एक्स वाइफ पर तंज कसा है.
दरअसल, हाल ही में युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर दिल्ली हाई कोर्ट के जजमेंट का स्क्रीनशॉट पर स्टोरी शेयर किया था. इस जजमेंट में लिखा था कि फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट महिलाएं अपने पति से एलिमनी की मांग नहीं कर सकतीं. इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा कि ‘मां कसम खाओ कि इस फैसले से नहीं पलटोगे’. अब उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसकी काफी चर्चा है. लोग उनकी इस पोस्ट को लेकर कयास लगा रहे हैं उन्होंने इस पोस्ट के जरिए एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज कसा है.
यह भी पढ़ें: आस्था का सैलाब और भावुक कर देने वाली पारिवारिक कहानी है नीतू चंद्रा की फिल्म छठ
4 करोड़ एलिमनी की रही थी चर्चा
आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में चहल और धनश्री वर्मा शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद शादी के पांच साल पूरे होने तक दोनों के अलग होने की खबरें आने लगी थी. इसके बाद इसी साल मार्च में दोनों अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. दोनों ही इंडस्ट्री चर्चित एक्स कपल थे. लोग उन्हें पसंद करते थे और इनके सेपरेशन की खबरें ने लोगों के होश ही उड़ा दिए थे. तलाक के बाद चर्चा जोरों पर रही कि एक्ट्रेस ने रिश्ता खत्म करने के लिए 4 करोड़ रुपये की एलिमनी ली थी.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 28 मिनट की वो फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर भरे हैं रोमांटिक सीन्स, परिवारवालों के साथ देखने की गलती ना करें
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के बीच काफी जुबानी जंग भी रही है. एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेटर पर धोखा देने तक के आरोप लगाए थे. उन्होंने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कई बार अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. एक बार उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल पर आरोप लगाया कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उन्होंने उनको धोखा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. हालांकि, इस मामले पर युजवेंद्र का कहना है कि ये सारी बातें झूठी हैं.
यह भी पढ़ें: ना पति का नाम लिखा, ना दी पवन सिंह की कोई डिटेल, ज्योति ने खुद को बताया ‘परित्यक्त नारी’, जानिए क्या है मतलब










