अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर हाल ही में एक यूट्यूबर ने दावा किया था कि फिल्म के मेकर्स ने उनकी कविता ने डायलॉग कॉपी किए हैं। इसके लिए यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने एक वीडियो भी शेयर किया था। हालांकि, अब यूट्यूबर और मेकर्स के बीच समझौता हो गया है और इसकी जानकारी भी खुद बूटवाला ने दी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
मेकर्स और बूटवाला के बीच समझौता
दरअसल, यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि तो दोस्तो, मेकर्स और मैं दोनों पक्षों ने इस मसले को सुलझा लिया है और इसका हल करने में कामयाब रहे हैं। इन 2 दिनों में आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दोस्तों, आप लोग बहुत दयालु रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में रेड हर्ट इमोजी शेयर की है। वहीं, अब इस पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले थे यूट्यूबर?
गौरतलब है कि इसके पहले बूटवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दो वीडियो क्लिप शेयर की थी। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म ‘केसरी 2’ के मेकर्स को लिखा था कि तो @nisoooooooooorg ने मुझे 4 दिन पहले ‘केसरी 2’ फिल्म से एक क्लिप भेजी थी, जिसके डायलॉग के बारे में उन्हें लगा कि ये मेरी कविता से कॉपी किए गए हैं, जिसका टाइटल जलियांवाला बाग है, जो 5 साल पहले @unerasepoetry YouTube चैनल पर शेयर की गई थी।

Kesari 2
अब डिलीट किया पोस्ट
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था कि ये पूरी तरह से कॉपी-पेस्ट है और ऐसा नहीं है कि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की है, मतलब ‘फुसफुसाना’ जैसा शब्द भी कॉपी है।हां, लोगों के ख्याल मिल सकते हैं, लोग इसी तरह से सोच सकते हैं लेकिन किसी एक चीज की बिल्कुल एक जैसी लाइनें लिखना एक संयोग के अलावा कुछ भी नहीं है। हालांकि, अब उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
यह भी पढ़ें- ‘इसका पाकिस्तान का…’, Kushal Tandon ने KaranVeer को ये क्या कहा?