---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

यूट्यूबर अरमान मलिक को परिवार समेत मिला समन, शादियां बनी मुसीबत; 3 मामलों में केस दर्ज

Armaan Malik Controversy: अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों को कोर्ट ने तलब किया है। उनके खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। शादी और दूसरे मामले में अब उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 13, 2025 13:36
Armaan malik
यूट्यूबर अरमान मलिक को कोर्ट ने किया तलब। (Photo Credit- Social Media)

Armaan Malik Controversy: यूट्यूबर अरमान मलिक का नाम एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में आ गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अरमान मलिक की गिनती इंडिया के सबसे विवादित यूट्यूबर्स में होती है। उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार ही विवादों में घिरा रहता है। अब अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों यानी पायल मलिक और कृतिका मलिक को पटियाला कोर्ट ने तलब किया है। अरमान मलिक पर 3 मामलों में केस दायर किया गया है। अब पूरा मामला क्या है? चलिए जानते हैं।

अरमान मलिक परिवार संग फंसे मुसीबत में

दरअसल, अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों के साथ रह रहे हैं और इससे अक्सर लोगों को आपत्ति होती रहती है। एक साथ दो पत्नियां रखना, उनके फेमस होने और हमेशा विवाद में घिरे रहने का सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा अरमान मलिक और उनकी पत्नियां कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं कि एक नई कंट्रोवर्सी शुरू हो जाती है। हाल ही में पायल मलिक ने अपनी बेटी तुबा के लिए मां काली का लुक लिया था। उन्होंने मां काली के रूप में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के बाद वो मुसीबत में पड़ गई थीं।

---विज्ञापन---

कौन-से 3 मामलों में दर्ज हुआ केस?

पायल मलिक को इस मामले में माफी मांगनी पड़ी और सजा भी भुगतनी पड़ी थी। जिसके बाद पटियाला के एक सीनियर एडवोकेट दविंदर राजपूत ने अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पर अदालत में 3 मामलों में केस दर्ज किया था। सीनियर एडवोकेट ने अरमान मलिक और उनके परिवार पर बेअदबी (अपमान) की घटना का आरोप लगाया। एक मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट फैलने का है और तीसरा मामला अरमान मलिक की 4 शादियों से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: श्रीदेवी को स्पेशल फील करवाने के लिए क्या करते थे बोनी कपूर? बर्थडे पर सुनाया सालों पुराना किस्सा

अरमान मलिक को पत्नियों समेत कोर्ट में होना होगा पेश

अश्लील कंटेंट बनाने और 4 महिलाओं से शादी करने से जुड़े मामलों पर सुनवाई हुई। इसके बाद अरमान मलिक और उनकी 4 पत्नियों को 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उन्होंने चार शादियां की हैं और ये हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है। अरमान और पायल ने सोशल मीडिया पर हिंदू भगवानों के रूप लिए हैं, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। अब इस दंडनीय अपराध के बाद उन पर एक्शन लिया जा सकता है।

First published on: Aug 13, 2025 01:36 PM

संबंधित खबरें