कैसी है वेब सीरीज की कहानी?
गैंगस्टर अखिराज (सौरभ शुक्ला) की बेटी पूर्वा (आंचल सिंह) अपनी सनक और बचपन के प्यार विक्रांत (ताहिर राज भसीन) से जबरदस्ती शादी कर लेती है। शादी के बाद जालान (अरुणोदय सिंह) उसे किडनैप कर लेता है और विक्रांत से पैसे की मांग करता है। अखिराज पैसों का इंतजाम करता है, लेकिन विक्रांत की गर्लफ्रेंड श्वेता त्रिपाठी (शिखा) की शादी के दौरान कुछ ऐसा घटता है, जो पूरे मामले को और भी पेचिदा बना देता है।
विक्रांत को ये डर है कि कहीं ये राज न खुल जाए कि पूर्वा की किडनैपिंग के पीछे उसका ही हाथ है। इसी बीच वो किडनैपर से एक और डील करता है कि उसे पूर्वा को लौटा दिया जाए। इस मिशन में मदद करने के लिए गुरू (गुरमीत चौधरी), जो एक तेज-तर्रार एजेंट है वो सामने आता है। फिर शुरू होता है एक ऐसा खेल, जो आपको अंत तक एंटरटेन करता रहेगा।