Year Ender Flashback 2024: आजकल ओटीटी का क्रेज खूब है और फैंस अपने चहेते स्टार्स को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। अब लोगों की डिमांड है, तो जाहिर है कि सेलेब्स भी ओटीटी का रुख कर रहे हैं। साल 2024 में स्टारकिड्स से लेकर खुद कई बड़े सितारों ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन-कौन से स्टार्स हैं, तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?
2024 में किसने-किसने किया ओटीटी डेब्यू?
अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इसी साल ओटीटी पर डेब्यू किया है। साल 2024 में अनन्या पांडे का वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ ओटीटी पर आया, जिसके लिए एक्ट्रेस को खूब तारीफ मिली। ‘कॉल मी बे’ से ही अनन्या पांडे ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है। ओटीटी पर लोगों को ये शो खूब पसंद आया और हिट हुआ।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
करीना कपूर खान
हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक करीना कपूर खान भी ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी हैं। जी हां, करीना कपूर ने फिल्म ‘जाने जा’ से ओटीटी पर एंट्री की। उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। इस फिल्म में लोगों ने करीना की एक्टिंग को खूब सराहा था।
View this post on Instagram
मनीषा कोइराला
हिंदी सिनेमा का फेमस चेहरा यानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला के ओटीटी डेब्यू से तो हर कोई बेहद खुश हुआ था। जी हां, मनीषा कोइराला ने साल की चर्चित सीरीज से ओटीटी पर एंट्री की। एक्ट्रेस ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था।
View this post on Instagram
फरदीन खान
अभिनेता फरदीन खान ने भी संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से ही ओटीटी पर डेब्यू किया था। फरदीन खान ने इस सीरीज में कमाल की एक्टिंग की थी, जो लोगों को खूब पसंद आई थी। ओटीटी पर ये सीरीज सुपरहिट साबित हुई थी।
View this post on Instagram
शेखर सुमन
ओटीटी की सुपरहिट सीरीज ‘हीरामंडी’ से ही शेखर सुमन ने ओटीटी पर डेब्यू किया था। शेखर सुमन का किरदार लोगों को बेहद पसंद आया था और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी।
View this post on Instagram
कृति सेनन
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने इसी साल ‘दो पत्ती’ से ओटीटी पर डेब्यू किया। उनकी ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी इसी साल ओटीटी पर डेब्यू किया है। शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था। इसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई थी।
View this post on Instagram
जुनैद खान
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इसी साल ओटीटी पर एंट्री की है। जी हां, जुनैद खान ने फिल्म ‘महाराज’ से ओटीटी पर एंट्री की थी। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद भी आई थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: धमकी नहीं तो फिर क्यों ‘वीकेंड का वार’ में नजर नहीं आएंगे Salman Khan? ये है वजह