Year Ender 2024: इस साल कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। कई बॉलीवुड कपल्स इस साल पेरेंट्स बने हैं। इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)- विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) तक शामिल हैं। इन सभी सेलेब्स ने पहले तो अपने बेबी के दुनिया में आने की अनाउंसमेंट करके फैंस का अटेंशन ग्रैब किया, फिर अपने बच्चों के अनोखे नाम अनाउंस करके सुर्खियां बटोरीं। चलिए जानते हैं उन 5 स्टार किड्स के नाम जो बेहद हटके हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Akaay
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 20 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया कि उन्हें बेटा हुआ है। इस पावर कपल ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा। ये नाम इतना हटके है कि लोगों ने इसे इतना सर्च किया कि गूगल की 2024 की टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों के मतलब की लिस्ट में अकाय भी शामिल रहा।
Zuneyra Ida Fazal
अली फजल और ऋचा चड्ढा भी इस साल पेरेंट्स बने हैं और बेटी की जन्म के 4 महीनों बाद कपल ने उसका नाम रिवील किया। अली और ऋचा की बेटी का नाम ‘जुनेरा’ है, जो बेहद अलग है। ये एक उर्दू नाम है जिसका मतलब ‘जन्नत का फूल’ होता है। ये नाम भी बेहद यूनिक है और इसलिए लोगों ने इस नाम में बेहद रुचि दिखाई।
Vedavid
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर (Yami Gautam-Aditya Dhar) भी साल 2024 में पहली बार पेरेंट्स बने हैं। वेदविद की कई झलकियां सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक अपने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है। लेकिन जब कपल ने अपने बेटे का नाम वेदविद रखा था, तो लोगों ने इस नाम की खूब तारीफ की थी।
River
अनन्या पांडे (Ananya Panday) के बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) भी इस साल मां बनी हैं। इवोर मैक्रे (Ivor McCray) और उनके बेटे का नाम रिवर है, जो आज तक शायद ही किसी सेलेब ने अपने बच्चे के लिए सोचा होगा। अनन्या की बहन की इस पसंद ने सभी फैंस को चौंका दिया। वहीं, रिवर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने किसे दिखाया एटीट्यूड? सोशल मीडिया पर दिया सैवेज रिस्पांस
Dua Padukone Singh
इस साल जिसकी प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो थीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)। दीपिका के प्रेग्नेंट होने तक पर फैंस ने सवाल उठाए थे। वहीं, जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका ने अपनी बेटी का नाम रिवील किया तो फैंस भी चौंक गए थे। दरअसल, इस कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है। अब दुआ नाम तो कॉमन है, लेकिन दीपिका का सरनेम दुआ के नाम के पीछे देख फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए थे।