TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

‘लेकिन अब बहुत देर हो गई…’, इस दिवंगत एक्टर के साथ फिल्म करना चाहती थीं यामी गौतम

Yami Gautam Pinkvilla Interview: एक्ट्रेस यामी गौतम 'हक' फिल्म में अपनी लाजवाब एक्टिंग के लिए सुर्खियों में छाईं हुई हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे इस दिवंगत एक्टर के साथ काम करना चाहती थी. मगर अभी काफी देर हो चुकी है. आइए जानते हैं यामी की इस इच्छा के बारे में.

यामी गौतम फिल्म हक,

Yami Gautam On Irrfan Khan: यामी गौतम अपनी फिल्म 'हक' के लिए सबके जबान पर छाई हुईं हैं. हर छोटा-बड़ा स्टार खुलकर यामी का तारीफ करते थक नहीं रहा है. इसी बीच पिंकविला के इंटरव्यू में उन्होंने इस दिवंगत एक्टर के साथ काम करने की इच्छा जताई. साथ बैठे इमरान हाशमी ने तभी उस एक्टर के साथ पहली मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया.

यह भी पढ़ें: ‘ये कब सुधरेगा…?’, दिल्ली के कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने ठंड को लेकर कही गंदी बात, इंटरनेट पर हो रही फजीहत

---विज्ञापन---

यामी गौतम की इच्छा

यामी गौतम सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अच्छे कलाकार को पहचानने की परख भी रखती हैं. हाल ही में पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस एक्टर के साथ काम करने की इच्छा जताई. हालांकि, वह एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. यामी इरफान खान के साथ काम करना चाहती थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वक्त बुरा हो या अच्छा…’, तारा सुतारिया संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच वीर पहाड़िया का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

यामी कहती हैं कि 'अगर मेरी कोई एक चाहत पूरी हो सकती तो, मुझे पता है अब वो संभव नहीं. लेकिन मैं दिवंगत इरफान खान के साथ जरूर काम करना चाहती थी. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.' यामी इस बात से पता चलता है कि उन्हें सच्चे आर्टिस्ट की काफी परख थी.

इमरान हाशमी ने बताई पहली मुलाकात

इसी दौरान इमराम हाशमी ने अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बताया. कसूर फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान सेट पर गए. वहां उन्होंने पहली बार इरफान को देखा. इमरान बताते हैं कि वे इतनी आसानी से डायलॉग बोल रहे थे, जैसे उनके बाएं हाथ का खेल हो. इरफान की डायलॉग डिलीवरी काफी दमदार होती थी.

इरफान खान की एक्टिंग

इरफान खान की एक्टिंग का हर कोई मुरीद था. उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ. लेकिन कम उम्र में 29 अप्रेल, 2020 को वे स्वर्ग सिधार गए. इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे. यह एक प्रकार का दुर्लभ कैंसर था, जिसने उन्हें हमसे छीन लिया. इस बीच इरफान का काम रह गया जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग में जिंदा है.

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की The Bluff कब और कहां होगी रिलीज? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किया रिवील


Topics:

---विज्ञापन---