Yami Gautam On Film Awards: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ”हक” को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म के रिलीज होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही है और जमकर इसको प्रमोट कर रही हैं. इस दौरान यामी ने नॉमिनेट होने के बाद भी अवॉर्ड ना मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा?
क्या बोलीं यामी गौतम?
दरअसल, हाल ही में यामी गौतम ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से इस बारे में बात की. इस दौरान यामी ने कोई बड़ा अवॉर्ड ना मिलने पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि नॉमिनेशन के बाद भी उन्हें अवॉर्ड ना मिलना और इन अवॉर्ड्स को खोना उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं करता है. इस दौरान अभिनेत्री ने भगवत गीता का भी जिक्र किया और कहा कि मैंने जितना भगवत गीता को समझा है, भगवान कृष्ण ने अर्जुन से जो कहा वो सच है.
हारने के डर से… यामी
यामी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं किसी आदर्श इंसान की तरह अलग हो गई हूं, लेकिन अगर सफल और हारने के डर से अलग होने के अलावा नजरिए ये सम्मान मिलने की जरूरत है तो आप बिल्कुल ठीक हैं. मेरे साथ ये बिल्कुल नहीं है कि अगर अवॉर्ड मिलता है, तो मैं बहुत अच्छी हूं और नहीं तो बुरा हूं क्योंकि मैं इन चीजों से आगे आ चुकी हूं.
कब रिलीज होगी ‘हक’?
इसके अलावा अगर यामी गौतम की बात करें तो यामी के साथ फिल्म ‘हक’ में इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज में रिलीज किया जाएगा. फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज के बाद कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा? इसका पता आगे वाले समय में ही लगेगा. इसलिए देखने वाली बात होगी कि फिल्म की ओपनिंग कैसी होती है?
यह भी पढ़ें- नेशनल टीवी पर इमोशनल हुईं Shehnaaz Gill, रोती सना का वीडियो वायरल










