---विज्ञापन---

Pushpa 2 में ‘पुष्पा 3’ की कहानी हुई रिवील, ‘पुष्पा’ के बेटे का नाम का खुलासा

Pushpa 3 Story Prediction: 'पुष्पा 2' ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर कमाई करना शुरू कर दिया है। हालांकि सवाल ये है कि क्या अब 'पुष्पा 3' में पुष्पा के धंधे को उनका बेटा आगे बढ़ाया? क्या उसका बेटा दुनिया में आ पाया है। चलिए आगे की स्टोरी के बारे में आपको अनुमान देते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 5, 2024 14:11
Share :
Pushpa 3 Story Prediction
Pushpa 3 Story Prediction

Pushpa 3 Story Prediction: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को फैंस की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म ने अपने एडवांस बुकिंग में ही काफी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था, ऐसे में अपने पहले वीकेंड पर ही फिल्म के 200 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म की एंडिंग में ही इसके अगले पार्ट को लेकर बड़े हिंट्स मिल रहे हैं। जी हां ‘पुष्पा 3’ को लेकर अभी से ही कयास लगाए जाने लगे हैं। फिल्म की कहानी को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। पुष्पा 2 देखने के बाद पुष्पा के बेटे का नाम भी रिवील हो गया है, जो आगे पुष्पा के धंधे और अगले पार्ट की कहानी को बढ़ा सकता है।

पुष्पा-श्रीवल्ली बनने वाले हैं माता-पिता

फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री काफी बेहतरीन है। दोनों ने साथ में काफी काम किया है और वो इस फिल्म में साफ-साफ पता भी चल रहा है। फिल्म में श्रीवल्ली अपने सामी यानी पुष्पा से काफी प्यार करती हैं और वो स्क्रीन पर झलकता भी है। श्रीवल्ली और पुष्पा मां काली की पूजा कार्यक्रम में जाते हैं, अचानक श्रीवल्ली बेहोश हो जाती है। इसके बाद पता चलता है कि पुष्पा पिता बनने वाला है और श्रीवल्ली के पेट में पुष्पा का बच्चा है।

---विज्ञापन---

‘पुष्पा’ का भाई के साथ ‘भरत मिलाप’ 

फिल्म के आखिर में पुष्पा का परिवार उसे अपना लेता है। पहले पार्ट में हमने देखा था कि उसे कैसे हर कोई नाजायज कहकर ही बुलाता था। दुनिया के इन्हीं तानों की वजह से पुष्पा ने अपने आप को इतना बड़ा बना लिया था कि कोई भी उस पर उंगली उठाने के लायक नहीं रहा। लेकिन फिल्म के खत्म होते तक पुष्पा का भाई अपने छोटे भाई से माफी मांग लेता है और सालों पुराना चल रहा विवाद खत्म हो जाता है।

---विज्ञापन---

‘पुष्पा’ के बेटे का नाम रिवील

पुष्पा का बड़ा भाई अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए पुष्पा के घर पहुंचता है लेकिन पुष्पा अपनी अकड़ के चलते उससे मिलने नहीं आता। हालांकि उसके बाद पुष्पा जब अपनी भतीजी की शादी का कार्ड देखता है तो उसे पता चलता है कि कार्ड पर उसकी मां और उसके खुद का नाम भी लिखा हुआ है। इसी के साथ ही श्रीवल्ली उसे बताती है कि उसके बेटे का नाम भी कार्ड पर होना चाहिए था। बस एक वही कमी रह गए है। पता चलता है कि श्रीवल्ली ने पहले से ही अपने बेटे का नाम डिसाइड किया हुआ है और वो है- श्री मोल्ली छोटे वेंकट रामन। अब क्या ‘पुष्पा 3’ की कहानी को छोटे वेंकट रामन ही आगे बढ़ाएंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 की एंडिंग ने खड़े किए 3 बड़े सवाल, नहीं आई समझ तो जान लीजिए

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 05, 2024 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें