---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन थे Varinder Ghuman? सर्जरी के दौरान गई जान, सलमान खान संग कर चुके थे काम

Who is Varinder Ghuman: मिस्टर इंडिया रह चुके देश के शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का शोल्डर की सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आ चुके वरिंदर घुम्मन की सलमान खान-सोहेल खान के अलावा रणवीर सिंह, अजय देवगन, रोहित शेट्टी के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं. जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्ट

Author Written By: Vijay Jain Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 9, 2025 23:28
Who is Varinder Ghuman

Who is Varinder Ghuman: देश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शाकाहारी बॉडी बिल्डर और बॉलीवुड एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का आज अमृतसर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया .. घुम्मन बॉलीवुड के सलमान खान सहित कई बड़े स्टारों के साथ हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं ..

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार शोल्डर में काफी समय से उठ रहे दर्द के चलते अमृतसर के फोर्टिस हॉस्पिटल में शोल्डर की सर्जरी करने के लिए वरिंदर घुम्मन कल अमृतसर गए थे ,जहां आज सर्जरी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिस वजह से उनकी मौत हो गई… बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन जालंधर से ताल्लुक रखते हैं.​​​​​​​

---विज्ञापन---

2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान था

घुम्मन ने 2027 में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन जालंधर से ताल्लुक रखते हैं. घुम्मन ने अपने सोशल अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. घुम्मन ने अपने प्रशंसकों से पूछा था कि क्या उन्हें 2027 में किसी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ना चाहिए या स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में. इसके साथ ही घुम्मन ने कहा कि चुनाव जीतकर वह पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेंगे. जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार भी मिलेगा. खेलों में युवाओं की बढ़ती रुचि नशे की लत को खत्म कर सकती है

2005 में पहली बार बने थे मिस्टर जालंधर

पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले वरिंदर सिंह घुम्मन प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं, जिनकी हाइट 6.2 फिट है. घुम्मन दुनिया के इकलौते वेजीटेरियन बॉडी बिल्डर. वरिंदर सिंह घुम्मन जालंधर में अपना एक डायरी फॉर्म भी चलाते थे. उनके पास 100 से ज्यादा मवेशी हैं. बचपन से वरिंदर सिंह घुम्मन बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में हिस्सा ले रहे थे. साल 2005 में वरिंदर सिंह घुम्मन पहली बार मिस्टर जालंधर चुने गए थे. जिसके बाद वह नहीं रुके और एक के बाद एक इनाम जीतते गए.

साल 2005 में ही वरिंदर सिंह घुम्मन ने अपने नाम मिस्टर पंजाब का टाइटल भी किया था. तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद 2008 में वह मिस्टर इंडिया चुने गए. जिसके बाद उन्होंने अगले साल मिस्टर एशिया का कंपटीशन लड़ा और वह वहां पर दूसरे नंबर पर रहे. वरिंदर के दादा हॉकी प्लेयर थे. पिता भूपिंदर सिंह कबड्डी खेलते थे.

First published on: Oct 09, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.