---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Nazila Sitaishi? जिन्होंने Munawar Faruqui पर लगाए हैं संगीन आरोप

Nazila Sitaishi: मुनव्वर फारूकी पर गंभीर आरोप लगाने वाली नाजिला सिताशी कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में...

Author Published By : Nancy Tomar Updated: Dec 19, 2023 21:38
Nazila Sitaishi
instagram

Nazila Sitaishi: आजकल खबरों के बाजार में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पर्सनल लाइफ की चर्चा सातवें आसमान पर है। हर कोई कॉमेडियन के बारे में अलग-अलग बातें कर रहा है।

इस बीच कुछ लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर मुनव्वर फारूकी पर गंभीर आरोप लगाने वाली नाजिला सिताशी कौन हैं? आइए जानते हैं इनके बारे में…

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Randeep Hooda ने Lin Laishram के लिए शेयर किया खास पोस्ट, बर्थडे पर पत्नी को कहा- जिंदगी बदल गई

कौन हैं नाजिला सिताशी?

नाजिला सिताशी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो आए दिन चर्चा में रहती है। साथ ही वो एक मशहूर यूट्यूबर भी हैं, जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों नाजिला सिताशी खूब सुर्खियां बटोर रही है। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

क्यों सुर्खियों में हैं नाजिला सिताशी?

दरअसल, हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ के घर में आयशा खान (Ayesha Khan) की एंट्री हुई। आयशा ने आते ही मुनव्वर पर कई आरोप लगाए, जिसकी वजह से मुनव्वर चर्चा में है। इस बीच अब नाजिला (Nazila Sitaishi) ने भी इस पर लाइव आकर अपना बयान दिया है। साथ ही मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नाजिला ने कई बड़े खुलासे किए, जिसके बाद से हर कोई उनके बारे में जानने के लिए बेकरार है।

सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं मुनव्वर 

वहीं, मुनव्वर फारूकी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। हर कोई कॉमेडियन की पर्सनल लाइफ को लेकर जानना चाहता है। हालांकि आयशा और नाजिला के बयान सामने आने के बाद मुनव्वर के लिए ‘बिग बॉस 17’ के घर में मुश्किलें बढ़ सकती है।

मुनव्वर की वोटिंग पर पड़ सकता है असर

इन आरोपों के बाद मुनव्वर की वोटिंग पर इसका सीधा असर हो सकता है। हालांकि इससे मुनव्वर फारूकी के गेम और उनकी मेंटल हेल्थ पर बेहद असर पढ़ रहा है। इस बीच कुछ लोग ऐसे हैं, जो कॉमेडियन को सपोर्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये दोनों उन्हें बदनाम कर रही हैं। अब सच्चाई क्या है ये तो वक्त ही बताएगा।

First published on: Dec 19, 2023 09:36 PM

संबंधित खबरें