---विज्ञापन---

Sky Force की स्क्रीनिंग में नजर आईं Naomika Saran कौन? अक्षय-ट्विंकल से खास रिश्ता

Who is Naomika Saran: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग में नाओमिका सरन नजर आई, जो इस वक्त लाइमलाइट में हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 24, 2025 21:20
Share :
Naomika Saran
Naomika Saran

Who is Naomika Saran: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार से ज्यादा लोग वीर पहाड़िया की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच एक और नाम है, जो चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, वो फिल्म के किसी एक्टर या एक्ट्रेस का नहीं है, लेकिन अक्षय से उनका रिश्ता जरूर है। हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन की।

लाइमलाइट में हैं नाओमिका सरन

जी हां, इस वक्त नाओमिका सरन लाइमलाइट में बनी हुई है। जबसे नाओमिका सरन फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में नजर आई हैं, तबसे ही चर्चा में बनी हुई हैं। लोग उनके बारे में बातें कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा नाओमिका के बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानत हैं कि कौन हैं नाओमिका सरन?

---विज्ञापन---

कौन हैं नाओमिका सरन?

नाओमिका सरन की बात करें तो वो कोई और नहीं बल्कि राजेश खन्ना की नातिन हैं, जो इस वक्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। नाओमिका सरन कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। जी हां, नाओमिका और अक्षय कुमार के बेटे आरव की बॉन्डिंग बेहद खास है और दोनों की बॉन्डिंग उनके फोटोज में साफ नजर आती हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Hungama🎥 (@realbollywoodhungama)

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग

हाल ही में नाओमिका सरन ‘अक्षय कुमार’ की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में दिखी, तो उनके ग्लैमर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया और सभी उनके बारे में बातें करने लगे। बता दें कि नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। इंटरनेट पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और उन्हें करीब 93.8K लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

आरव और नाओमिका

बता दें कि नाओमिका और अक्षय कुमार के बेटे आरव की बेटी के फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आते रहते हैं। इतना ही कई बार दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें भी होती हैं, लेकिन आरव और नाओमिका दोनों भाई-बहन हैं और दोनों का रिश्ता बेहद कमाल का है।

लोगों ने की तारीफ

इसके अलावा अगर ‘स्काई फोर्स’ की बात करें तो फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया। सभी इस दौरान बेहद खुश नजर आए। वहीं, फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने भी इसकी तारीफ की। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर क्या कमाल करती है?

यह भी पढ़ें- क्या Elvish Yadav ने मीडिया का किया बॉयकॉट? Laughter Chefs की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं हुए शामिल

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 24, 2025 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें