---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Bads of Bollywood की स्क्रीनिंग में पहुंचीं Aryan Khan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, कौन हैं Larissa Bonesi?

Who is Larissa Bonesi: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही आर्यन की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' भी सुर्खियों में है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 18, 2025 15:53
Larissa Bonesi
कौन हैं Larissa Bonesi? image credit- instagram

Who is Larissa Bonesi: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बीते दिन यानी बुधवार को आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्क्रीनिंग थी, जिसमें तमाम स्टार्स किंग खान की सीरीज का रिव्यू करने के लिए पहुंचे थे. इस बीच सीरीज की स्क्रीनिंग में आई एक हसीना ने सबका ध्यान खींचा. लोगों ने कयास लगाए कि ये हसीना कोई और नहीं बल्कि आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं लारिसा?

कौन हैं लारिसा?

लारिसा की अगर बात करें तो लारिसा कोई और नहीं बल्कि एक पॉपुलर ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं. लारिसा और आर्यन खान एक नहीं बल्कि कई बार साथ नजर आ चुके हैं. लारिसा ना सिर्फ एक मशहूर एक्ट्रेस बल्कि वो एक पॉपुलर मॉडल और डांसर भी हैं. लारिसा की अगर बात हो रही है, तो आपको बता देते हैं कि एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी हैं.

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम

लारिसा ने देसी बॉयज के गाने ‘सुबह होने न दे’ से अपने हिंदी सिनेमा के करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा भी लारिसा ने कई म्यूजिक वीडियोज किए हैं. साथ ही वो अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ भी नजर आ चुकी हैं. लारिसा ने पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ ‘सूरमा-सूरमा’ में भी काम किया था.

---विज्ञापन---

अक्सर उड़ती हैं रूमर्स

बीते कुछ समय से लारिसा और आर्यन खान को लेकर चर्चा है कि दोनों एक-दूसरे संग रिलेशन में हैं. हालांकि, दोनों में से किसी की ओर से इन रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया. वहीं, आर्यन के फैंस और लोगों को यही लगता है और जब भी दोनों साथ नजर आते हैं, तो इनको लेकर बातें होती हैं. अब सच्चाई क्या है ये तो आर्यन और लारिसा ही जानते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘वो धोखा दे देगा’…., जब शबाना को शादी से पहले जावेद अख्तर के लिए मिल गई थी चेतावनी

First published on: Sep 18, 2025 03:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.