---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एल2: एम्पुरान में विलेन बनकर आए रिक युन कौन? जिनकी इंटरनेट पर हो रही खूब चर्चा

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर 'एल2: एम्पुरान' सिनेमाघरों में क्या रिलीज हुई कि हर ओर इस फिल्म को लेकर बातें होने लगी। फिल्म से ज्यादा लोग इसके विलेन को लेकर बातें कर रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 27, 2025 18:18
L2: Empuraan
L2: Empuraan

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म ने एंट्री कर दी है। जी हां, इस वक्त थिएटर्स में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर ‘एल2: एम्पुरान’ मौजूद है। इस फिल्म ने सिनेमघरों में आते ही अपना कब्जा कर लिया है और हर कोई इसी के बारे में चर्चा करता नजर आ रहा है। साथ ही फिल्म के विलेन को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म में विलेन का रोल किसने निभाया है? आइए जानते हैं इनके बारे में…

‘एल2: एम्पुरान’ का विलेन कौन?

फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ के विलेन की बात करें तो इस फिल्म में विलेन का रोल किसी और ने नहीं बल्कि कोरियाई-अमेरिकी एक्टर रिक यून ने निभाया है। जी हां, रिक यून की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ में बतौर विलेन नजर आ रहे हैं। बता दें कि मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ में रिक ने शेन ट्रायड के नेता का रोल निभाया है। रिक यून ने फिल्म में बेहद कमाल का काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Rick Yune (@rickyune)

कोरियाई-अमेरिकी अभिनेता हैं रिक

इसके अलावा अगर रिक यून की बात करें तो रिक अमेरिका में पैदा हुए हैं और वो एक कोरियाई-अमेरिकी अभिनेता हैं। इतना ही नहीं बल्कि एक एक्टर होने के अलावा रिक एक फिल्ममेकर, मार्शल आर्टिस्ट और राइटर भी हैं। रिक हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं और इसके पहले भी वो विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

‘एल2: एम्पुरान’ में विलेन के रोल में हैं रिक

गौरतलब है कि दो दिन पहले इस फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें एक शख्स पीठ करके खड़ा नजर आ रहा था। पोस्टर को देखने के बाद हर कोई यही बात कर रहा था कि आखिर ये कौन हैं? हालांकि, लोगों ने पहले कयास लगाए कि ये शायद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हैं, लेकिन वो आमिर खान नहीं हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान यू.के. स्थित एक टैलेंट एजेंसी ने जानकारी दी थी कि इस फिल्म में रिक यून और एंड्रिया तिवादार नजर आ सकते हैं, लेकिन उस वक्त लोगों को कंफर्म नहीं था। हालांकि, फिल्म देखने के बाद अब ये कंफर्म हो गया है।

यह भी पढ़ें- प्रभास क्या सच में करने वाले हैं शादी, एक्टर को लेकर उड़ रही रूमर्स पर टीम ने दिया रिएक्शन

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 27, 2025 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें