71वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड 23 सितंबर, 2025 को आयोजित किया गया था. बीते दिन की शाम बेहद ही यादगार रही, जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को 30 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड दिया गया. किंग खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर तो रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, साउथ एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया. इस लिस्ट में विक्रांत मैसी का नाम भी शामिल था, जिन्हें फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सम्मान मिला. इन बड़े चेहरे के बीच कई ऐसे नाम रहे, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला लेकिन, उनका नाम कहीं गुम हो गया. इसमें एक नाम जानकी बोदीवाला हैं.
अभिनेत्री जानकी बोदीवाला को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान गुजराती फिल्म ‘वश’ में दमदार अभिनय के लिए मिला. इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब दिया गया. हालांकि, इस अवॉर्ड शो की लाइमलाइट शाहरुख और रानी मुखर्जी लूट गए, जिसकी वजह से जानकी के नाम की कहीं चर्चा ही नहीं हो रही है. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के जरिए 27 साल बाद ‘कुछ कुछ होता है’ की टीना और राहुल साथ दिखे, जिसे देखने के लिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने के लिए मिली. ऐसे में आपको अब जानकी बोदीवाला के बारे में बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 71st National Award के बाद शाहरुख-रानी और करण जौहर का रॉयल डिनर, अनसीन फोटोज वायरल
इन फिल्मों में वाहवाही लूट चुकी हैं जानकी
दरअसल, जानकी बोदीवाला के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि वह अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ में नजर आ चुकी हैं. इस साइको थ्रिलर फिल्म में जानकी ने जान्हवी का रोल प्ले किया था, जो कि अजय देवगन की बेटी के रोल में होती हैं और आर माधवन अपने काले जादू से उन्हें वश में कर लेते हैं. इस फिल्म में भी जानकी के कई ऐसे सीन्स और एक्टिंग रही, जो रूह कंपाने वाली थी. जानकी गुजराती फिल्म ‘वश’ में नजर आ चुकी हैं और इसका दूसरा पार्ट ‘वश लेवल-2’ इसी साल रिलीज किया गया. उसमें भी एक्ट्रेस को दोबारा से कास्ट किया गया. इस फिल्म के लिए भी उन्होंने काफी लाइमलाइट और वाहवाही बटोरी थी.
यह भी पढ़ें: 71st National Award में शाहरुख खान का जेंटलमैन अंदाज, रानी मुखर्जी का पल्लू संभाल जीता फैंस का दिल
जानकी बोदीवाला के बारे में
बहरहाल, अगर जानकी बोदीवाला के बारे में बात की जाए तो वह गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री हैं. उनका जन्म 30 अक्टूबर 1995 को अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘छेलो दिवस’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘वश’ के लिए जाना जाता है. इसका हिंदी रीमेक ‘शैतान’ है. आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म से जानकी ने हिंदी में डेब्यू किया था. गुजराती में वह ‘छुट्टी जशे छक्का’ और ‘नदी दोष’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘सिल्वर ही गोल्ड है…’, Shahrukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुआ परिवार, Gauri Khan ने दिया खास तोहफा