---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं Faheem Abdullah? जिन्होंने Saiyaara टाइटल ट्रैक को दी जादुई आवाज, नंबर 1 पर हो रहा ट्रेंड

Saiyaara Singer Faheem Abdullah: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक बेहद पसंद किया जा रहा है। इसे आवाज फहीम अब्दुल्ला ने दी है। यहां जानें वह कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 23, 2025 12:29
Saiyaara Singer Faheem Abdullah
सैयारा टाइटल ट्रैक के सिंगर कौन हैं? Photo Credit- Social Media

Saiyaara Singer Faheem Abdullah: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के बाद से सोशल मीडिया का ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। थिएटर से तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें फिल्म देखते हुए दर्शकों की दीवानगी भी साफ तौर पर देखी जा रही है। इसके अलावा फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ लोगों की जुबान पर छाया हुआ है। ये सॉन्ग इंडिया में इस वक्त नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। आमतौर पर जहां अरिजीत सिंह अधिकतर फिल्मों में अपनी आवाज देते हैं, तो इस सॉन्ग को फहीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज दी है।

‘सैयारा’ गाने वाले कौन हैं फहीम अब्दुल्ला?

सिर्फ 27 साल के फहीम अब्दुल्ला फेमस सिंगर हैं जिनका कनेक्शन कश्मीर से है। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में टाइटल ट्रैक को आवाज देने के लिए वह इंडिया आए थे। इस सॉन्ग से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। फहीम अब्दुल्ला के साथ गीतकार-संगीतकार अर्सलान निजामी ने ‘सैयारा’ टाइटल ट्रैक को म्यूजिक दिया है, जिसमें उनका साथ तनिष्क बागची ने दिया है।

---विज्ञापन---

क्या थी सॉन्ग के पीछे की कहानी?

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अर्सलान निजामी ने बताया कि उन्हें बचपन से म्यूजिक बनाना और लिखना पसंद था। वह फहीम अब्दुल्ला के साथ मिलकर कई गाने बना चुके हैं। सिर्फ 14 दिन का बजट लेकर दोनों मुंबई आए थे, जहां 13वें दिन उनकी मुलाकात तनिष्क बागची से हुई। यहीं से ‘सैयारा’ के टाइटल ट्रैक की शुरुआत हुई। फहीम अब्दुल्ला की जादुई आवाज वाला ‘सैयारा’ सॉन्ग इंडिया में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। इसे यूट्यूब पर 79 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saiyaara की 3 सबसे बड़ी गलतियां, रोमांटिक बनाने के चक्कर में सेंस लगाना भूल गए मेकर्स?

ये हिट गाने दे चुके हैं फहीम अब्दुल्ला

फहीम अब्दुल्ला का ‘सैयारा’ सॉन्ग भले ही खूब ट्रेंड कर रहा हो और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं लेकिन सिंगर के पुराने गाने भी कम पॉपुलर नहीं हैं। उन्होंने ‘इश्क’, ‘झेलम’, ‘सजदे’, ‘ऐ याद’, ‘ख्वाब’ और ‘कश्मीर’ जैसे बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी है।

First published on: Jul 22, 2025 09:16 AM

संबंधित खबरें